विधायक राणा ने की सोनी परिवार से भेंट
मनोज सोनी हत्याकांड पर जताया क्षोभ

* सघन जांच करने की उठाई मांग
अमरावती/दि.15 – विधायक रवि राणा ने गत रोज तारखेडा परिसर निवासी सोनी परिवार से मुलाकात करते हुए परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी. साथ ही मनोज सोनी की निर्मम हत्या पर क्षोभ जताते हुए पुलिस महकमे से इस हत्याकांड की निष्पक्ष व सघन जांच करने की मांग उठाई. साथ ही विधायक रवि राणा ने दिवंगत मनोज सोनी की विधवा पत्नी को अमरावती मनपा में ठेका पद्धति से नौकरी देने का आश्वासन भी दिया और मनपा अधिकारियों को मनोज सोनी हत्याकांड में लिप्त आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने का निर्देश दिया.
इस समय विधायक रवि राणा के साथ पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, मनपा के सहायक आयुक्त काझी, पुलिस निरीक्षक टाले, मनपा अभियंता मांडवे व पूर्व पार्षद बबन रडके सहित गणेशदास गायकवाड, मिलिंद गुंबले, अविनाश देउलकर, चंदु जावरे, अनिल पवार, प्रविण यावले, मंगेश यावले, ओमप्रकाश मसले, शुभम पांढरे, अनिल गुुल्हाणे, दिपक राजगुरे, आकाश राजगुरे, सुरेश रतवा, अवि देउलकर, गोपाल राजगुरे, मोहन बिजवे, अमोल बिजवे, अंकुश शिरभाते, हरिश साउरकर, प्रविण सोनी, पवन शिरभाते, विक्की बिसने, प्रविण मोखले, जंगले, मंगेश यावले, रोशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.