अमरावती

अमरावती की विविध मांगों को लेकर राज्यपाल से मिले विधायक राणा

लॉकडाउन का जताया तीव्र विरोध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किया गया है. लेकिन इस लॉकडाउन का व्यापारियों द्बारा विरोध जताया जा रहा है. विधायक रवि राणा ने लॉकडाउन हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से मुलाकात की.
राज्यपाल कोश्यारी को दिये गये निवेदन में विधायक रवि राणा ने बताया कि, ब्रेक द चेन अंतर्गत अमरावती जिले मेें लागू किया गया लॉकडाउन को व्यापारियों ने तीव्र विरोध जताया है. हाल की घडी में अमरावती जिले में कोरोना की तीव्रता कम हुई है. मरीजों की संख्या भी कम है. लेकिन जिस तरह से अमरावती में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन की जरुरत अमरावती में नहीं है. इसलिए जिले में लॉकडाउन को रद्द कर व्यापारी, मजदूर, कर्मचारियों, किसानों को राहत देनी चाहिए. इसके अलावा हरिसाल वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिपाली चव्हाण के आत्महत्या के लिए दोषी रहने वाले उपवनसरंक्षक विनोद शिवकुमार पर धारा 302 व 354 का अपराध दर्ज किया गया है. वहीं उनकों बचाने वाले अप्पर वनसरंक्षक तथा क्षेत्र संचालक श्रीनिवास रेड्डी पर मनुष्यवध का अपराध दर्ज कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए. आगामी 11 अप्रैल को राज्य में होने वाली एमपीएससी की संयुक्त पूर्व परीक्षा कोरोना महामारी को देखते हुए अगली तीथी तक टाल दी जाए. अमरावती जिले के मेलघाट, हरिसाल की आरएफओ दिपाली चव्हाण आत्महत्या मामले में जिम्मेदार उपवनसरंक्षक विनोद शिवकुमार और मुख्य वनसरंक्षक श्रीनिवास रेड्डी को धारा 311 के तहत वनसेवा पद से निष्कासीत करने की मांग की गई.

Related Articles

Back to top button