अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा ने की समीक्षा बैठक

मनपा, रेल व निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की चर्चा

* विकास कामों के भुमिपूजन व उद्घाटन को लेकर दिये निर्देश
अमरावती/दि.2– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा तथा जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर संयुक्त रूप से प्रयास करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व राज्यमंत्री रावसाहब दानवे के सहयोग से करीब 50 करोड रूपये के विकास कार्य मंजुर करवाये गये है. इन विकास कामों को लेकर किये जानेवाले कार्यों की समीक्षा करने विधायक रवि राणा द्वारा आज स्थानीय सरकारी विश्राम गृह में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर, महारेल अधिकारी लोखंडे, मनपा के सहायक संचालक नगर रचना उईके, कार्यकारी अभियंता थोटांगे व पवार, उपअभियंता तायडे व देशमुख आदि अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में विधायक रवि राणा ने अपने प्रयासों से मंजुर हुए विविध कार्यों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही उपस्थित अधिकारियों को इन विकास कामों के भूमिपूजन व उद्घाटन के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कहा कि, विगत ढाई वर्ष के दौरान राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार रहते समय कोई विकास कार्य नहीं हुए. ऐसे में विकास कामों की गति को बढाते हुए विगत ढाई वर्ष के बैकलॉग को पूरा करना होगा.
इस बैठक में पूर्व पार्षद सुनील काले, सुमति ढोके व आशिष गावंडे, युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी सुनील राणा, अजय मोरया, उमेश ढोणे, सचिन भेंडे व अजय जयस्वाल आदि भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button