अमरावती

पालकमंत्री के काम का श्रेय विधायक राणा न लें

तुषार भारतीय की रवि राणा को सलाह

* भाजपा पदाधिकारियों के प्रयासों से मिली 235 करोड की निधि
अमरावती/दि. 8– अमरावती मनपा को राज्य शासन की तरफ से 235 करोड की निधि शहर की मूलभूत सुविधा के विकास के लिए हाल ही में प्राप्त हुई है. पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने मनपा में ली समीक्षा बैठक के बाद नगरविकास विभाग के सचिव के साथ मनपा आयुक्त समेत बैठक लेकर ठप पडे विकास काम को पूरा करने के लिए तत्काल 235 करोड की निधि मंजूर की गई है. भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी तुषार भारतीय तथा पार्षदों व्दारा लगातार प्रयास किए जाने से यह निधि प्राप्त हुई है. इसका बेवजह श्रेय विधायक रवि राणा न लें, ऐसी सलाह तुषार भारतीय ने दी है.

पालकमंंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल यह अमरावती में नियोजन बैठक के लिए आए थे तब उन्होंने इस बैठक के बाद अमरावती मनपा में विविध विकास काम की समीक्षा लेने के मकसद से बैठक ली थी. इस बैठक में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय समेत शहर के भाजपा नगरसेवकों की उपस्थिति थी. उस समय अमरावती शहर में निधि के अभाव में अनेक मूलभूत सुविधाओं के काम ठप पडे रहने की बात उनके ध्यान में लाई गई. मनपा तथा जीवन प्राधीकरण की तरफ से नेरपिंगलाई से अमरावती शहर तक पाईपलाईन के लिए 600 करोड रुपए का प्रस्ताव राज्य शासन के पास प्रलंबित है. एक साथ इतनी भारी मात्रा में निधि लाना कठिन रहने से विविध चरणों में यह काम पूरे करने के लिए प्रयास करने की बात पालकमंत्री ने मान्य की. अमरावती शहर में प्राथमिकता से जो काम करना है उसके लिए प्राथमिक स्तर पर तत्काल 250 करोड की निधि का प्रस्ताव राज्य शासन के पास प्रस्तुत कर उसे मंजूर करवाने के लिए नगरविकास विभाग के सचिव से मंत्रालय में मनपा आयुक्त के साथ बैठक की गई. पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने खुद प्रयास कर यह निधि मंजूर करवाई है. लेकिन निधि मंजूर होने की जानकारी मिलते ही उसका बेवजह श्रेय लेने के लिए विधायक रवि राणा ने प्रयास शुरु किए है. सांसद डॉ. बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल और तुषार भारतीय आदि स्थानीय नेताओं ने प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर यह निधि मंजूर करवाई है. अब तक यह निधि प्राप्त होना है. निधि प्राप्त होने के बाद अमरावती शहर में विकास को गति मिलेगी, ऐसा तुषार भारतीय ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है. अमरावती शहर में विकास के लिए अब तक भाजपा के नेताओं ने भारी मात्रा में निधि लाई है. आगे भी शहर का कायाकल्प करने के लिए प्रयासरत रहने वाले हैं. शासनस्तर पर काम कर निधि लाने के लिए हमने प्रयास करना और कोई बीच में आकर उसका श्रेय लेकर जाना इस तरह के प्रकार आगे होने नहीं दिए जाएंगे, ऐसा भी तुषार भारतीय ने विधायक रवि राणा से कहा है.

Related Articles

Back to top button