विधायक राणा ने मंडी प्रशासक मंडल के लिए सुझाये नाम
मुख्य सचिव को लिखा पत्र, प्रशासनिक स्तर पर प्रक्रिया शुरू
अमरावती/दि.2– कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के संचालक मंडल का कार्यकाल खत्म हो जाने के चलते सहकार व पणन विभाग द्वारा मंडियों के संचालक मंडल को बर्खास्त कर वहां प्रशासकों की नियुक्ती की गई थी. लेकिन अब लंबे समय से चल रहे प्रशासक राज को खत्म करते हुए फसल मंडियों में अगला चुनाव होने तक किसानों के प्रतिनिधियों का समावेश कर प्रशासक मंडल नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती के प्रशासक मंडल में नियुक्त किये जाने हेतु अमरावती व भातकुली तहसील क्षेत्र के कुछ योग्य उम्मीदवारों के नाम सुझाये है.
इस संदर्भ में विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्य सचिव के नाम लिखे पत्र में अमरावती फसल मंडी के प्रशासक मंडल के अध्यक्ष पद हेतु सुनील निचत (अंजनगांव बारी) तथा सदस्य पद हेतु राजेंद्र रोडगे (कानफोडी, भातकुली), सत्यनारायण मंत्री (भातकुली), राजेश आचलिया (पिंपलखुटा), सुनील मानकर (कुंड सर्जापुर), विजय काजलीकर (धानोरा कोकाटे) तथा प्रवीण जुनघरे (रामा, भातकुली) के नाम प्रस्तावित किये है और इन सभी लोगों को किसानों से संबंधित विषयों को लेकर सक्रिय बताते हुए कहा है कि, इन सभी को किसानों की समस्याओं के बारे में अच्छा-खासा अध्ययन है और वे प्रशासक मंडल के तौर पर किसानों को न्याय दे सकते है.
इस पत्र का संदर्भ लेते हुए राज्य के अवर सचिव प्रमोद वलंज ने राज्य के पणन संचालक के नाम पत्र जारी करते हुए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई का अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही अमरावती फसल मंडी के सालाना आर्थिक व्यवहार, लाभ व हानी तथा मंडी समिती को लेकर अदालत के समक्ष विचाराधीन रहनेवाले मामलों की जानकारी के साथ ही फसल मंडी के चुनाव करवाने को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है.