अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – गत रोज बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने तिवसा के दिवाणी व फौजदारी कोर्ट में हाजरी लगायी. इस समय उन्होंने कहा कि, किसानों के लिए आंदोलन करने पर सरकार द्वारा जेल में डाला जाता है.
बता दें कि, किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रूपये की सहायता मिलने तथा विद्युत बिल माफ करने की मांग को लेकर विधायक रवि राणा ने तिवसा तहसील के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की महासमाधि के सामने आंदोलन किया था. जिसके चलते उनके सहित 20 किसानों पर अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उस समय जमानत लेने से इन्कार करते हुए विधायक रवि राणा ने जेल में रहने का पर्याय चुना था और उन्हें चार दिनों तक जेल में भी रखा गया था. जिसे लेकर राज्य सरकार को आडे हाथ लेते हुए विधायक रवि राणा ने कहा कि, किसानों की मांगों को लेकर आवाज उठाने पर राज्य सरकार द्वारा विधायक सहित किसानों को जेल मेें डाला जाता है और उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है. गत रोज सुबह 11.30 बजे तिवसा कोर्ट में हाजरी के समय विधायक रवि राणा के साथ युवा स्वाभिमान के धीरज केने, जीतू दुधाने, संदेश मेश्राम, तुषार राउतकर व अश्विन फुके आदि उपस्थित थे. विधायक राणा की ओर से अदालत में एड. आशिष लांडे पैरवी कर रहे है.