अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक राणा ने जिलाधीश कार्यालय में ली समीक्षा बैठक

विभिन्न विकास कामों का तहसीलनिहाय लिया जायजा

अमरावती/दि.30 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने जहां गत रोज मनपा मुख्यालय पहुंचकर शहर में चल रहे विभिन्न विकास कामों का जायजा लेते हुए समीक्षा बैठक में कई कामों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे. वहीं आज विधायक रवि राणा ने स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक बुलाते हुए जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में चल रहे अलग-अलग विकास कामों की समीक्षा की. साथ ही लंबे समय से प्रलंबित रहने वाले विकास कामों को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
इस बैठक में वनमंत्री द्बारा जारी पत्र के अनुसार मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में किए जाने वाले विभिन्न विकास काम, अमरावती तहसील क्षेत्र में पीआर कार्ड को मंजूरी दिए जाने, पेढी प्रकल्प पुनवर्सन को मंजूर करने, प्रधानमंत्री जनविकास योजनांतर्गत किए जाने वाले विकास कामों का प्रस्ताव सरकार को भेजने, जलकिल्लत उपाययोजना प्रस्ताव मंजूर करने, अण्णाभाउ साठे नागरी सुविधा कामों को मंजूरी देने, मालेगांव तालाब व भिवापुर तालाब पर सिंचाई के काम मंजूर करने, जिलास्तर सहित तहसीलस्तर पर क्रिडा विषयक काम करने, भातकुली तहसील अंतर्गत ऋणमोचन तीर्थक्षेत्र विकास प्रारुप के कामों की समीक्षा करने तथा भातकुली में नये तहसील कार्यालय सहित अन्य सभी सरकारी कार्यालयों का एक ही स्थान पर निर्माण करने जैसे विषयों को लेकर विधायक रवि राणा ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.

Related Articles

Back to top button