विधायक राणा ने लिए संत महात्माओं के आशीर्वाद
भानखेडा के महानुभाव आश्रम शतकपूर्ति समारोह
* कारंजेकर मोहनदास बाबा के हस्ते राणा का सत्कार
अमरावती/ दि. 21-कोंडेश्वर भानखेडा रोड के महानुभाव आश्रम के शतकपूर्ति समारोह में विधायक रवि राणा ने संत महात्माओं के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किए. तीन दिवसीय उत्सव हेतु विविध कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान रखे गये हैं.
इस समय महंत परमपूज्य कारंजेकर मोहनदास बाबा के हस्ते विधायक राणा का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया. प.पू.उपाध्य कृष्णाचार्य श्री वर्धनस्त बीडकर बाबा, कविश्वर कुलाचार्य श्री खामणीकर बाबा,प.पु. कविश्वर कुलाचार्य श्री दर्यापुरकर बाबा,प.पु. कविश्वर कुलाचार्य विदवांस बाबा,प.पु. कविश्वर कुलाचार्य लोणारकर बाबा,पु. पु.कविश्वर कुलाचार्य श्री सालकर बाबा, श्री रिध्दपुरकर बाबा,श्री यक्षदेवबाबा शास्त्री, श्री पैठणकर बाबा, श्री गुंफेकर बाबा, श्री कोठी बाबा, श्री अमृते बाबा, री जामोदेकर बाबा, श्री मेहेकर बाबा, श्री लासुरकर बाबा आदि उपस्थित थे.