विधायक राणा ने शिक्षा संस्था के नाम पर हडपी मनपा की कई आरक्षित जमीनें
भाजपा नेता तुषार भारतीय ने पत्रवार्ता में लगाया सनसनीखेज आरोप
* बोले – पद का दुरूपयोग करते हुए 15 वर्षो से चल रहा गोरखधंधा
अमरावती / दि. 21-बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने शैक्षणिक संस्था के नाम पर मनपा की आरक्षित जमीन शिक्षा संस्था के नाम पर हडपने का आरोप भाजपा नेता तुषार भारतीय ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पद का दुरूपयोग करते हुए राणा पिछले 15 सालों से यह गोरखधंधा करते आ रहे हैं.
विधायक रवि राणा के कट्टर प्रतिस्पर्धी माने जाते मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय ने पत्रकार परिषद में कहा कि विधायक रवि राणा ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए मनपा की आरक्षित मौजा बडनेरा सर्वे नं. 273 की 1.25 हेक्टर आर (3 एकड 5 गुंठे) जमीन गजानन महाराज शिक्षण संस्था अमरावती के नाम से एक रूपए चौरस फुट प्रतिवर्ष दर से 30 साल के लिए हडप ली हैं. पिछले 15 वर्षो में इस तरह की मनपा क्षेत्र की अनेक आरक्षित जमीनों को हडपने का राणा ने गोरखधंधा किया है. इस कारण मनपा प्रशासन को इस तरह की जमीनें ऐसे विशेष व्यक्ति को नहीं देना चाहिए.
पूर्व पार्षद तुषार भारतीय का आरोप था कि यह जगह अकोली के रिंग रोड से सटकर हैं. इसका बाजार मूल्य निकाला जाए, तो 35 करोड रूपए के करीब होता है. लेकिन मनपा ने यह आरक्षित जमीन 30 साल के लिए 50 लाख 1 हजार 500 रूपए में श्री गजानन महाराज शिक्षा संस्था को दी. इस शिक्षा संस्था के अध्यक्ष डॉ. आशीष मालू, उपाध्यक्ष पूर्व सांसद नवनीत राणा, सचिव अनुपमा सुनील राणा, कोषाध्यक्ष माधुरी प्रेमजीत पाटिल, सहसचिव दोलेन्द्र अंगीराम पाटिल, सदस्य गंगाधर नारायणराव राणा, सविता गंगाधर राणा, रवि गंगाधर राणा, सुनील गंगाधर राणा, अंजली दोलेन्द्र पाटिल और प्रेमजीत नारायण पटले हैं.
भाजपा नेता तुषार भारतीय का यह भी कहना था कि मनपा यहां पर आय बढाने के लिए भव्य मॉल का भी निर्माण कर सकती है. लेकिन रवि राणा ने ऐसी जमीन पर नजर रखते हुए शिक्षण संस्था के नाम पर हडप दिया. उन्होंने यह भी आरोप किया कि एक साहूकार की तरह वह पिछले 15 साल से ऐसी आरक्षित जमीनों को हडप रहे हैं. शुरूआत में उनकी नजर म्हाडा की 9 एकड जगह पर थी. लेकिन वह जगह क्रीडा के लिए उन्होंने आरक्षित कर ली थी. पश्चात तत्कालीन आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के प्रशासक राज में ऐसी आरक्षित जमीनों को साहूकार की तरह हडपने का सिलसिला शुरू किया गया. रिंग रोड की यह 1.25 हेक्टेयर आर जमीन 19 जनवरी 2024 को ही सहायक मनपा के नगररचना विभाग के सहायक संचालक के हस्ताक्षर से श्री गजानन महाराज शिक्षण संस्था को दे दी गई है. ऐसी जमीन हडपनेवाले लोगों पर प्रशासन द्बारा कार्रवाई किए जाने की मांग भी तुषार भारतीय ने की. पत्रकार परिषद में उनके साथ पूर्व महापौर चेतन गावंडे भी थे.
* बच्चू कडू के इशारे पर भारतीय लगा रहे राजनीतिक आरोप
– विधायक रवि राणा ने दिया आरोपों पर जवाब
वहीं भाजपा नेता तुषार भारतीय द्बारा लगाये गये आरोपों के बारे में प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किये जाने पर विधायक रवि राणा ने कहा कि, तुषार भारतीय द्वारा इस समय विधायक बच्चू कडू के इशारे पर काम किया जा रहा है. एक तरह से तुषार भारतीय इस समय बच्चू कडू और प्रहार पार्टी की बी टीम है और बच्चू कडू के इशारे पर ही तुषार भारतीय द्वारा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. साथ ही इसी तैयारी के तहत तुषार भारतीय द्वारा इस तरह के बेतुके आरोप लगाये जा रहे है. जबकि बडनेरा सहित अमरावती में सभी को यह पता है कि, रवि राणा ने कभी किसी से कुछ लिया नहीं है, बल्कि लोगों को देने का ही काम किया है.