विधायक राणा ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का दौरा
प्रशासन को दिये तमाम आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश
अमरावती/दि.16- आगामी रविवार 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर भाविक श्रध्दालुओें द्वारा अपने घरों व सार्वजनिक मंडलों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. जिसके लिए शहर के छत्री तालाब व वडाली तालाब सहित बडनेरा के झिरी तालाब पर गणेश विसर्जन की व्यवस्था की गई है. इन तमाम जगहों पर किये गये प्रबंधों का बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा मुआयना किया गया. साथ ही प्रशासन को सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के तमाम प्रबंध करने के निर्देश भी दिये गये. इस समय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह सहित विद्युत विभाग के अधिकारी तथा युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतु दुधाने, सचिन भेंडे, अजय मोरय्या, त्र्यंबक सरदार, उमा श्यामकुवत, बेबी चिमनपुरे, वैशाली निस्वादे, तरू देवकर, सरिता कोचे, वैशाली मेश्राम, सूरज गवई, अरूण नाईक, राजू सरदार, अजय बोबडे व शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर विधायक राणा ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे से निंभोरा की रिहायशी बस्तियों को झोपडपट्टी घोषित करते हुए इस क्षेत्र में जल्द से जल्द मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.