विभिन्न जनकल्याणकारी उपक्रमों से मनाया विधायक राणा का जन्मदिवस
जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री प्रदान
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-4.psd-25.jpg?x10455)
* शुभकामनाएं देने लगा रहा तांता
अमरावती/दि. २९-युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से विधायक रवि राणा का जन्मदिवस शुक्रवार को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया. जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी उपक्रमों काव आयोजन किया गया था. सैकड़ों जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री प्रदान की गई. विधायक राणा को जन्मदिवस के मौके पर बधाईयों देने शहर के गणमान्यों समेत नागरिकों, विविध संस्था के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का सुबह से तांता लगा रहा. शंकर नगर स्थित विधायक राणा के निवासस्थान गंगा-सावित्री पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था. शाम ५ बजे से ही बधाई देनेवालों की भीड़ उनके निवासस्थान पर हुई. इस अवसर पर समाजसेवी लप्पीभैया जाजोदिया, शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरूण पडोले, निशांत हरणे, संतोष बद्रे, मनसे के हर्षल ठाकरे, गौरव बांते, प्रकाश कालबांडे, अनिल मिश्रा, एड.प्रशांत देशपांडे, सूरज मिश्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद कलंत्री, सागर प्लास्टी मॉल के संचालक आकाश शिरभाते, आशुतोष पुरे, चंदुमल बिल्दानी, नानक नेभनानी, राजेश बडगुजर, नारायण हेमराजानी, श्रीचंद जेठानी, घनश्याम ग्वालानी, राजेशभाई मोरडिया, प्रकाश भारसाकले, प्रकाश साबले, संदीप गुल्हाने, परतवाडा के एड.प्रमोदसिंह गडरेल, सुनील खानझोडे, युवा स्वाभिमान के शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, पूर्व पार्षद सुमती ढोके, अजय मोरय्या, किशोर पिवाल, महेंद्र तुंडलायक, प्रा.सतीश खोडे, संदीप अंबुलकर, अंकुश गोयनका, पराग चिमोटे, वैभव बजाज, प्रदीप हबलानी, किशनचंद मोटवानी, शंकर पंजवानी, जितु मोटवानी, चंद्रकांतभाई पोपट, सुदर्शन गांग, गिरधारी कारडा, परशराम पंजवानी, दीपक पंजवानी, हेमनदास मगवानी, किशोर गनवानी,समेत हिंदू सूर्य प्रतिष्ठान बडनेरा, बजरंग दल, परशुराम जन्मोत्सव समिति, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, नितीन मोहोड आदि सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
आत्मीयता से शुभकामनाएं स्वीकारी
शुक्रवार को कृषि उपज मंडल संचालक मंडल चुनाव के लिए मतदान था. इस चुनाव में विधायक रवि राणा ने शेतकरी पैनल उतारा है. मतदान रहने से मतदान केंद्र पर विधायक रवि राणा सुबह १० बजे से दोपहर ४ बजे तक उपस्थित थे. बीते दोनों की तुलना में शुक्रवार को तापमान अधिक था. मतदान केंद्र पर विधायक राणा करीब सात घंटे खडे थे. वहां से राणा सीधे शंकर नगर स्थित निवासस्थान पहुंचे. शाम ५ बजे समर्थकों से शुभकामनाएं स्वीकारने के लिए मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक राणा ने आत्मीयता से सभी की शुभकामनाएं स्वीकारी.
आवश्यक सामग्री बांटी
विधायक राणा का जन्मदिवस जनसेवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा की उपस्थिति में विधायक रवि राणा के हाथों निराधार व विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन, भजनी मंडल को लाउडस्पीकर, एम्प्लीफायर, स्वरोजगार के लिए हाथगाडी, कटला रिक्शा, जरूरतमंद छात्रों को साइकिल, नि:शुल्क चश्मा वितरण, नेत्रहीनों को काठी, मूकबधिरों को कर्णयंत्र, दिव्यांगों को ट्रायसिकल, बच्चों को क्रिकेट बैट व बॉल, वॉलीबॉल कीट का वितरण किया गया.
* बधाई देने वालों का लगा तांता
विधायक राणा को जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए पूरे दिन तांता लगा रहा. इस अवसर पर सुरेंद्र पोपली, राजेंद्र भंसाली, कमलकिशोर मालानी, राजेंद्र वर्मा, विजय अग्रवाल, दिनेश सिंह, राजेश मित्तल, एड.विनोद लखोटिया, कन्हैया मित्तल, सुधा तिवारी, जया हरवानी, सीए जगदिश वर्मा, आनंद महाराज, निलेश भेंडे, वैभव बजाज, राहुल बजाज, महेश मूलचंदानी, नंदू घुंडियाल, अमित माधवानी, सोहित आहूजा, दत्ता गिरी, सीमेश श्रॉफ, गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार तजिंदरसिंह उबवेजा, डॉ.राजेंद्र अरोरा, शरणपालसिंह अरोरा, हरबक्शसिंह उबवेजा, दिलीपसिंह बग्गा, प्रितपालसिंह मोंगा, प्रदीप चढ्ढा, रवींद्रपालसिंह अरोरा, विक्की पोपली, रवींद्रसिहं सलुजा, हरप्रितसिंह सलुजा, अजिंदरसिंह मोंगा, गिरीष सावल, पंकज छाबडा, लड्डी लोटे, गुलशनसिंह बग्गा आदि उपस्थित रहे.