जनसेवक दिवस के तौर पर मना गया विधायक राणा का जन्मदिन
सांस्कृतिक भवन में एक से बढकर एक सामाजिक उपक्रमों का आयोजन

* पालकमंत्री बावनकुले व सांसद डॉ. बोंडे सहित अनेकों गणमान्यों की रही उपस्थिति
* रक्तदान शिविर के साथ ही बचत गुटों को आर्थिक सहायता व जरुरतमंदो को साहित्य वितरण हुआ
* समाज के विभिन्न वर्गों ने विधायक रवि राणा को दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं
अमरावती/दि.28 – युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा केजन्मदिवस को जनसेवक दिवस के तौर पर मनाते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा स्थानीय मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में भव्यदिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके तहत रक्तदान शिविर का आयोजन करने के साथ ही महिला बचत गटों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. साथ ही दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल एवं जरुरतमंदो को उनकी जरुरत के साहित्य वितरित किए गए. साथ ही इस आयोजन के दौरान विभिन्न सरकारी महकमों के स्टॉल लगाकर एक ही छत के तले नागरिकों के आधार कार्ड, राशन कार्ड व श्रम कार्ड जैसे विभिन्न सरकारी काम भी करवाए गए. इस समय विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों सहित समाज के विभिन्न वर्गो से वास्ता रखनेवाले आम नागरिकों ने उपस्थित रहकर विधायक रवि राणा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी.
सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा, जिलाधीश सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, विधायक प्रवीण तायडे व राजेश वानखडे, मनपा के पूर्व पक्षनेता सुनील काले, पूर्व स्थायी सभापति सचिन रासने, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख, वरिष्ठ समाजसेवी लप्पीसेठ जाजोदिया व युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे की प्रमुख उपस्थिति के बीच दिप प्रज्वलन कर किया गया. इस समय सभी उपस्थितों ने कार्यक्रम के प्रारंभ में दो मिनट का मौन रखते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही मृतकों व घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. जिसके उपरांत पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे सहित राणा दंपति के हाथों महिला आर्थिक बचत गटों को वित्तिय सहायता प्रदान करने के साथ ही जरुरतमंदो को उनकी जरुरत का साहित्य भी वितरित किया गया. साथ ही इस समय सभी गणमान्यों ने रक्तदान शिविर स्थल सहित परिसर में महिला बचत गुटों की ओर से विक्री व प्रदर्शनी हेतु लगाए गए स्टॉल के साथ-साथ विभिन्न सरकारी महकमों के स्टॉल को भी भेंट दी और वहां चल रहे कामकाज का जायजा लिया.
इस आयोजन के दौरान युवा स्वाभिमान पार्टी एवं शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (नागपुर) के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क भव्य रोगनिदान शिविर का आयोजन भी किया गया था. जिसमें नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों के नाक, कान, गले, कैन्सर, मेमोग्राफी, बालरोग, अस्थीरोग दंत चिकित्सा, नेत्र रोग, स्त्रीरोग, लिवर, हृदयरोग, मस्तिष्क रोग, त्वचा रोग व किडनी संबंधि बीमारियों की जांच करते हुए रोगनिदान किया किया गया और जरुरतमंद मरीजों की सामान्य शल्यक्रिया करते हुए चष्मे एवं कर्णयंत्र का निशुल्क वितरण भी किया गया. इसके अलावा सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के दौरान आयोजित भव्य रक्तदान शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को ब्लू टूथ व सम्मानचिन्ह प्रदान किया गया. इसके साथ ही इस अवसर पर सर्वसामान्य जनता हेतु विविध सरकारी योजनाओं के शिविर व निशुल्क पीआर कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया और बेरोजगारों को हाथगाडी व कटला वितरण, विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, छोटे बच्चों को बैट-बॉल कीट वितरण तथा भजनी महिला मंडलों को भजन साहित्य वितरण भी किया गया.
इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, शहर प्रवक्ता सुमती ढोके, हरिश चरपे, सुखदेव तरडेजा, आशिष गावंडे, अवी काले, विजय खंडेलवाल, अनुप अग्रवाल, विरेंद्र उपाध्याय, नाना सावरकर, अजय जयस्वाल, नितीन बोरेकर, विनोद गुहे, विलास वाडेकर, डॉ. हरिराम भांडे, श्याम कथे पाटील, भुषण पाटणे, गणेशदास गायकवाड, बालू इंगोले, तुषार दुधे, मिथिलेश तिवारी, राजु चुनकीकर, धनंजय लोणारे, लता अंबुलकर, माला खुरसुडे, रईसा परविन, महेश मुलचंदानी, अशोक पांडे, शंकर डोंगरे, हर्षल रेवणे, आनंद जयस्वाल, शोभा किटके, मंदा तायडे, गजानन सावंत, मकसुद भाई, निता खडसे, राजु रॉय, अर्जुन दाते, अभिजीत भोयर, विनोद खडसे, सुनिल तरडेजा, मंगेश चव्हाण, सुशिला मोलके, सुरज मिश्रा, मनोहर मारोडकर, प्रविण अरक, मंगला जाधव, सुनिता राऊत, विजया घोडेस्वार आदि सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.
बॉक्स
* मेरा बेटा गोली खा लेगा, लेकिन कलमा नहीं पढेगा
– पहलगाम हमले से संतप्त नवनीत राणा ने तलवार लहराकर भरी हुंकार
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक रवि राणा तथा पूर्व सांसद नवनीत राणा का उनके समर्थकों ने तलवार देकर सत्कार किया. जिसे राणा दंपति ने बारी-बारी से म्यान से बाहर निकालकर लहराया. साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने हवा में तलवार लहराते हुए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की मौत पर संताप व्यक्त किया. साथ ही कहा कि, पहलगाम में इस तरह से हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर सीधे सिर में गोली मारी गई, यह एक जघन्य हत्याकांड है. उन मृत पर्यटकों को वीर हिंदू कहा जाना चाहिए. जिन्होंने मौत का सामना किया. लेकिन आतंकियों के कहने पर कलमा नहीं पढा. साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, अभी उनका बेटा महज दो वर्ष का है. जो बडा होने के बाद समय पडने पर कट्टरपंथी आतंकवादियों की गोलियों का सामना कर लेगा, लेकिन किसी भी हाल में कुराण और कलमा नहीं पढेगा.
प्रत्येक मंडल में महाराजस्व अभियान चलाएंगे
* राजस्व मंत्री बावनकुले का प्रतिपादन
विधायक रवि राणा के जन्मदिवस निमित्त स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर का उद्घाटन करते हुए राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, राज्य सरकार ने पारदर्शी व गतिमान सरकार की निती तय की है. जिसके तहत सरकारी कार्यालयों में काम सहज तरीके से बिना शिकायत होने हेतु व्यवस्था पर अमल किया जा रहा है. साथ ही नागरिकों के आवश्यक कामों हेतु अब प्रत्येक मंडल में महाराजस्व अभियान चलाया जाएगा. साथ ही पालकमंत्री बावनकुले ने यह भी कहा कि, नागरिकों का जीवनमान सुकर करने हेतु सरकार की और से विविध कदम उठाए जा रहे है. जिसके तहत मंडल स्तर पर होनेवाले महाराजस्व अभियान में प्राप्त नागरिकों के आवेदन पर उसी समय तुरंत निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है. इसके अलावा अमरावती के विकास हेतु चलाए जा रहे विविध प्रकल्पों की जानकारी देते हुए पालकमंत्री बावनकुले ने कहा कि, अमरावती विमानतल पर रनवे का विस्तार करने के साथ ही पायलट प्रशिक्षण केंद्र, आईटी पार्क व पीएम मित्रा टेक्सस्टाईल पार्क को आगामी समय में शुरु करते हुए जल्द ही अमरावती में अगले 50 वर्षों तक पर्याप्त जलापूर्ति करने का प्रबंध किया जाएगा.
* कांग्रेसी नेताओं ने भी लगाई हाजिरी
महायुति में शामिल रहनेवाले विधायक रवि राणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने हेतु वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले व कांग्रेस पदाधिकारी सुरेश रतावा सहित अन्य कुछ कांग्रेसी नेता भी आज सांस्कृतिक भवन पहुंचे तथा उन्होंने विधायक रवि राणा को पुष्पगुच्छ देते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी.