जनसेवक दिवस के तौर पर मनाया जाएगा विधायक राणा का जन्मदिन
युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यालय में हुई नियोजन बैठक

* 28 अप्रैल को सांस्कृतिक भवन में होंगे विविध उपक्रम
* विविध कार्य समितियों का किया गया गठन
अमरावती /दि.21– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के जन्मदिवस को जनसेवक दिवस के तौर पर मनाने हेतु गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी के राजापेठ स्थित मुख्य कार्यालय में पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा के मार्गदर्शन तले नियोजन बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विविध कार्य समितियों का गठन करते हुए तय किया गया कि, आगामी 28 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विविध सामाजिक उपक्रम आयोजित करते हुए विधायक रवि राणा का जन्मदिवस मनाया जाएगा.
इस बैठक में तय किया गया कि, आगामी 28 अप्रैल को युवा स्वाभिमान पार्टी एवं शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (नागपुर) के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क भव्य रोगनिदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों के नाक, कान, गले, कैन्सर, मेमोग्राफी, बालरोग, अस्थीरोग दंत चिकित्सा, नेत्र रोग, स्त्रीरोग, लिवर, हृदयरोग, मस्तिष्क रोग, त्वचा रोग व किडनी संबंधि बीमारियों की जांच करते हुए रोगनिदान किया जाएगा. साथ ही जरुरत पडने पर मरीजों की सामान्य शल्यक्रिया करते हुए चष्मे एवं कर्णयंत्र का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा. इसके साथ ही सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के दौरान भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. जिसमें प्रत्येक रक्तदाता को ब्लू टूथ व सम्मानचिन्ह प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही इस अवसर पर सर्वसामान्य जनता हेतु विविध सरकारी योजनाओं के शिविर व निशुल्क पीआर कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ बेरोजगारों को हाथगाडी व कटला वितरण, विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण, छोटे बच्चों को बैट-बॉल कीट वितरण तथा भजनी महिला मंडलों को भजन साहित्य वितरण भी किया जाएगा.
इन तमाम कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विभिन्न कार्य समितियों का गठन करने के साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी ने इन समितियों में कार्य करने के इच्छुकों से अपने नाम पार्टी मुख्यालय में दर्ज करवाने का आवाहन भी किया है. इस बैठक में युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, शहर प्रवक्ता सुमती ढोके, हरिश चरपे, सुखदेव तरडेजा, आशिष गावंडे, अवी काले, अनुप अग्रवाल, विरेंद्र उपाध्याय, नाना सावरकर, अजय जयस्वाल, नितीन बोरेकर, विनोद गुहे, विलास वाडेकर, डॉ. हरिराम भांडे, श्याम कथे पाटील, भुषण पाटणे, गणेशदास गायकवाड, बालू इंगोले, तुषार दुधे, मिथिलेश तिवारी, राजु चुनकीकर, धनंजय लोणारे, लता अंबुलकर, माला खुरसुडे, रईसा परविन, महेश मुलचंदानी, अशोक पांडे, शंकर डोंगरे, हर्षल रेवणे, आनंद जयस्वाल, शोभा किटके, मंदा तायडे, गजानन सावंत, मकसुद भाई, निता खडसे, राजु रॉय, अर्जुन दाते, अभिजीत भोयर, विनोद खडसे, सुनिल तरडेजा, मंगेश चव्हाण, सुशिला मोलके, सुरज मिश्रा, मनोहर मारोडकर, प्रविण अरक, मंगला जाधव, सुनिता राऊत, विजया घोडेस्वार आदि सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.