
* नवसारी, लालखडी, तारखेडा, साईनगर, पार्वती नगर को लाभ
अमरावती/ दि. 26-विधायक रवि राणा ने अकोली- चमननगर मोड सडक के लिए सतत मुख्यमंत्री के पास प्रयत्न किए. जिसका आज शहरी विकास मंत्रालय ने जीआर जारी किया. जिससे 160 करोड की लागत से उक्त सडक साकार होगी. सडक बनने से चमन नगर, अकोली, पार्वतीनगर, साईनगर, तारखेडा, लालखडी, नवसारी आदि भागों के लोगों को लाभ होगा.
उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग हेतु 46 झुग्गीवासियों को महापालिका प्लॉट देगी. 60 मीटर चौडी सडक के लिए उपरोक्त झुग्गीवासियों ने अपने घर वहां से हटाने की अनुमति व सहमति दे दी थी. निर्णय से उपरोक्त एरिया के लोगों को लाभ होगा. इसलिए उन्होंने विधायक राणा के प्रति आभार व्यक्त किया है. सडक बनने से शहर के मुख्य मार्गो की भीडभाड कम होगी. मुख्यमंत्री के आदेश से झोपडपट्टी धारकों को पर्यायी भूखंड लीज पर देने का आदेश शहरी विकास विभाग ने पत्र क्रं. 154 यह 25 मार्च को जारी किया.