अमरावती

विधायक राणा के पिता की तबियत बिगडी

निजी अस्पताल में इलाज जारी, चिंता की बात नहीं

अमरावती दि.27– युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा के पिता तथा जिले की सांसद नवनीत राणा के ससुर गंगाधर राणा की तबियत बिगड जाने के कारण उन्हें राजापेठ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पिछले 15 दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी. डॉक्टर ने फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं ऐसा बताया.
मामूली तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में उनके बडे पुत्र सुनील राणा ने बताया कि बढती उम्र और मौसम में हुए परिवर्तन की वजह से उनके स्वास्थ्य पर असर हुआ था. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर अब चिंता की कोई बात नहीं है. उनके स्वास्थ्य में सुधार है. इलाज जारी है.

Back to top button