अमरावती

भातकुली में विधायक राणा के हस्ते कपास खरीदी प्रारंभ

महालक्ष्मी जिनिंग के संचालक कोकाटे, पाटिल ने किया किसान का सत्कार

अमरावती दि.27– भातकुली स्थित महालक्ष्मी जिनिंग एंड प्रेसिंग में विधायक रवि राणा के हस्ते कपास खरीदी का शुभारंभ किया गया. जिले में सबसे ज्यादा खरीदी दाम 8311 देकर किसानों को विधायक राणा ने राहत दिलाई. जिनिंग के संचालक अनिकेत कोकाटे व मंगेश पाटिल इंगोले ने प्रथम खरीदी करनेवाले किसान का सत्कार किया.
भातकुली परिसर में नये-नये उद्योग आए. युवक-युवतियों को रोजगार मिले इसके लिए विधायक राणा लगातार प्रयास करते रहते है. इसी श्रृंखला में युवा उद्योजक अनिकेत कोकाटे व मंगेश पाटिल इंगोले को प्रोत्साहित कर विधायक रवि राणा ने भातकुली एमआयडीसी में जिनिंग प्रेसिंग स्थापित किया. इसके लिए सुनील राणा ने लगातार प्रयास कर जमीन उपलब्ध कराई. इसका शुभारंभ विधायक राणा के हस्ते किया गया. जिससे किसानों को काफी राहत मिली. संचालक अनिकेत व मंगेश का सत्कार भी विधायक राणा के हस्ते किया गया. इस समय विधायक राणा के साथ सुनील राणा, सुशांत कोकाटे, कावरे, आशीष कावरे, जीतू दुधाने, शंकर डोंगरे, सतीश मंत्री, कलस्कर, भातकुलीनगर पंचायत के पार्षद, परिसर के किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button