अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र पिंपलखुटा में रहने वाली २३ वर्षीय किसान युवती स्नेहा कावरे ने परिस्थिति से तंग होकर आत्महत्या कर ली थी. पीडित परिवार वालों को विधायक रवि राणा के प्रयासों से शासन की ओर से १ लाख का धनादेश प्राप्त हुआ है. यहां बता दे कि प्राकृतिक आपदा से परेशान और खेत में फसल की उगाई न होने से परेशान थी. इसी परेशानी से त्रस्त होकर कु. स्नेहा गुणवंत कावरे (२३) यह आत्महत्या कर ली थी. किसान बेटी व्दारा आत्महत्या किये जाने के बाद परिवार पर मुसीबत का पहाट टूट गया. इस बात को गंभीरता से लेते हुए विधायक रवि राणा ने कावरे परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई. इसके बाद सरकार की ओर से १ लाख रुपए की मदद मंजूर की गई. विधायक रवि राणा ने गंगासावित्री निवास पर मृतक स्नेहा के पिता गुणवंत कावरे को धनादेश का वितरण किया गया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार बढिये, जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, विनोद जायलवाल, निलेश भेंडे, पवन qहगणे, गुड्डू हमीद, अश्विन उईके, अजय बोबडे, गौतम हिरे, राहुल काले आदि उपस्थित थे.