अमरावती

विधायक राणा की मनपा में जम्बो बैठक

महत्वाकांक्षी प्रकल्पों को गति देने के निर्देश

* अधूरे बारिश पूर्व प्रबंधन पर अधिकारियों को फटकार
* आवास योजना, घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प को लेकर मांगी जानकारी
* प्रत्येक योजना की अपडेट देना बंधनकारक- रवि राणा
अमरावती/दि.3- आज विधायक रवि राणा ने मनपा में जम्बो बैठक कर मनपा के सभी विभागों का जायजा लिया. मनपा अंतर्गत शुरु विभिन्न ्रप्रकल्पों की जानकारी लेकर सभी महत्वाकांक्षी प्रकल्पों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये. मनपा द्बारा शहर में बारिश पूर्व प्रबंधन के काम किये जा रहे है, लेकिन बारिश चंद दिनों पर आ गई है. लेकिन अब तक नाले साफ ही नहीं हुए है. शहर में स्वच्छता को लेकर कई शिकायतें मिल रही है. जिनका निवारण नहीं हो रहा. मनपा अंतर्गत शुरु सभी प्रकल्पों की रफ्तार थम गई है. उन्हें गति देने के निर्देेश बैठक में विधायक रवि राणा ने मनपा प्रशासन को दिये. बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, उपायुक्त सुरेश पाटील, डॉ. सीमा नैताम, शहर अभियंता रविंद्र पवार, तांत्रिक सलाहगार जीवन सदार, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, नरेंद्र वानखडे, तौसिफ काझी, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजिक, दमकल विभाग अधिक्षक सैय्यद अनवर, पशु शल्यचिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
मनपा के डॉ. सुदामकाका देशमुख सभागार में आयोजित बैठक में रवि राणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीआर कार्ड वितरण, बारिश पूर्व प्रबंधन, नाला सफाई, छत्री तालाब सौंदर्यीकरण, फिशरिज हब, कंपोस्ट डिपो, बॉयोमायनिंग प्रोजेक्ट, नवाथे मल्टीफैक्स, महिला प्रधाधनगृह आदि विषयों का विभाग निहाय जायजा लिया. मनपा अंतर्गत शुरु प्रकल्पों के लिए केंद्र सरकार से पर्याप्त निधि दिया गया है. इन प्रकल्पों के काम की अपडेट विधायक व सांसद को देना मनपा को बंधनकारक है. ऐसे निर्देश विधायक रवि राणा ने बैठक में दिये, जिस पर निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा के सभी विभाग को प्रत्येक प्रकल्प की अपडेट सांसद व विधायक को देने के निर्देश दिये. बैठक में बडी संख्या में युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी व शिकायतकर्ता नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button