अमरावती

विधायक राणा की कल मनपा में जम्बो बैठक

विभिन्न विषयों-प्रकल्पों की लेंगे अपडेट

अमरावती/दि.2 – महानगर पालिका अंतर्गत विविध समस्याओं को हल करने की दृष्टि से विधायक रवि राणा ने शुक्रवार 3 जून को जम्बो बैठक ले रहे है. दोपहर 12 बजे सुदामकाका देशमुख सभागृह में प्रशासक की उपस्थिति में बैठक होगी. बैठक के एजेंडे पर बारिश के पूर्व नाले की साफ-सफाई प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल का लाभ, पीआर कार्ड, मनपा अंतर्गत जारी विकास प्रकल्प, छत्री तालाब, फिशअब, कंपोस्ट डिपो, बायोमायनिंग, नवाथे मल्टीप्लेक्स की कार्यप्रगति की जानकारी लेंगे. प्रसाधनगृह को मिली निधि जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक हर दृष्टि से अहम रहेगी.

Back to top button