अमरावती

भातकुली तहसील में विधायक राणा का जनता दरबार

नागरिकों की कई वर्षों से लंबित समस्या का समाधान

* विविध विभाग के अधिकारी रहे उपस्थित
भातकुली / दि. 28-सरकार आपके द्वार इस उपक्रम अंतर्गत भातकुली तहसील में विधायक रवि राणा ने भव्य जनता दरबार आयोजित किया गया. जनता दरबार में सभी सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में जनता की समस्या का तुरंत निपटारा किया गया. कई वर्षों से लंबित समस्या हल होने से नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया. 1080 नागरिकों को पीआर कार्ड व सनद का वितरण, 375 लोगों के संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, विधवा, परितक्त्या लाभार्थियों को योजना लाभ मंजूर किया गया. इस अवसर पर विधायक राणा ने किसानों को आह्वान किया कि, वे बुवाई करने की जल्दबाजी न करें. कृषि विभाग सावधानी बरतें. नकली बीज आपूर्ति करने वाले कंपनी वितरकों पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश देकर विधायक राणा ने कहा कि, इस सीजन में युरिया, खाद की किल्लत महसूस न हो इस बात का ध्यान कृषि विभाग ने रखना चाहिए. हातुर्णा, गोपगवाण, अलनगांव, कुंड खुर्द पुनर्वास गांव में बारिश के दिनों में अंधेरा छाया रहता है. नागरिकों के जान को निर्माण हो रहे खतरे को देखते हुए विधायक राणा की पहल से 400 विद्युत पोल, लाइट व्यवस्था मंजूर किए है. तथा अनावश्यक झाडियां हटाकर सभी गांव में सफाई रहें और सर्पदंश न हो इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है. जनता दरबार में राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, एमएसईबी, भूमि अभिलेख, नगर पंचायत आदि विभाग से संबंधित समस्या का जगह पर निपटारा किया गया. इस समय विधायक रवि राणा, उपविभागीय अधिकारी रिचर्ड मानधन, तहसीलदार लोखंडे, कृषि अधिकारी फुनसे, मंडल अधिकारी चतुर, नायब तहसीलदार रासेकर, पटवारी राउत, लांडगे, भगत, अजयसिंग चव्हाण, सरपंच भारती गौरकर, गिरीश कासट, सुमेध खांडेकर, गौरव पानसे, सरपंच मंगेश पेढेकर, सरपंच अविनाश सनके, सरपंच गौतम खंदारे, मंगेश पाटील इंगोले आदि मौजूद थे.
दो गांव के पुनर्वास को मंजूरी
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश अनुसार नियामक मंडल ने सावरखेडा और ततारपुर इन गांव का पुनर्वास करने मंजूरी दी है. इसलिए अब इस गांव के नागरिकों को उचित मुआवजे के साथ ही सभी सुविधाएं मिलेगी, ऐसा विधायक रवि राणा ने कहा.

Back to top button