अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक राणा के युवा स्वाभिमान को पाना निशानी

चुनाव आयोग ने कर दी घोषणा

* विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में यही रहेगा पार्टी का चिन्ह
अमरावती/दि.6 – विधायक रवि राणा की राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी को मान्यता देते हुए चुनाव आयोग ने शीघ्र होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हेतु स्पैनर अर्थात पाना निशानी मंजूर की है. पूरे राज्य में पाना निशानी केवल युवा स्वाभिमान के उम्मीदवारों को देने के निर्देश आयोग ने आज राज्य आयोग को भेजे आदेश में दिये हैं. नियमों का उल्लेख करते हुए अंडर सचिव जस्मित कुमार ने यह आदेश जारी किया है.
* झारखंड और हरियाणा में अलग
झारखंड और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग दलों को चुनाव निशानियां आयोग ने जारी की है. इसी आदेश में महाराष्ट्र में रवि राणा के दल को मान्यता देते हुए माना अधिकृत चुनाव चिन्ह घोषित किया है. राजनीतिक दल के रुप में राज्यस्तर पर मान्यता मिलने से युवा स्वाभिमान पार्टी के खेमे में हर्ष व्याप्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि, युवा स्वाभिमान केंद्र में सत्तारुढ राजग और महाराष्ट्र मेें सत्ताधीश महायुति में घटक दल है. विधायक राणा दोनों ही सरकार के करीबी माने जाते है.

Related Articles

Back to top button