खेल महोत्सव में विधायक रवि राणा ने खिलाडियों का बढाया मनोबल
कहा-आज के शालेय स्तर के खिलाडी कल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे
* विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण
अमरावती/दि.11-समीपस्त अंजनगांव बारी में आयोजित तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव में प्राविण्यता प्राप्त खिलाडियों को विधायक रवि राणा के हाथों पुरस्कारों का वितरण किय गया. इस अवसर उन्होंने खिलाडियों का मनोबल बढाया. विधायक राणा ने कहा कि, खिलाडियों का बुनियादी विकास होने के लिए शालेय स्तर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे. आज के शालेय स्तर के विद्यार्थी खिलाडी कल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय के खिलाडी बनकर नाम रोशन करेंगे.
जिला, तहसील की प्रत्येक स्कूल में शालेय स्तर से छात्रों को खेल का प्रशिक्षण देकर उन्हें उत्कृष्ट खिलाडी बनने के लिए व छात्रों के कलागुणों को प्रोत्साहन देने के लिए जिला परिषद के शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय खेल स्पर्धा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 9 और 10 जनवरी को किया गया. इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक रवि राणा की विशेष उपस्थिति रही.
उनके हाथों खेल स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि, अंजनगांव बारी परिसर में भव्य दिव्य क्रीडा संकुल का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को इस क्रीडा संकुल का लाभ होगा. पुरस्कार वितरण समारोह में गटशिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, उपशिक्षाधिकारी दीपक कोकतारे, सहायक गट विकास अधिकारी अंकिता लाड, शालेश पोषण आहार अधीक्षक राजेंद्र बोकाडे, शिक्षा विस्तार अधिकारी संदीप बोडखे, केंद्र प्रमुख संजय कोकाटे, मुख्याध्यापक रामेश्वर स्वर्गीय, आयशा बेगम, संध्या राठोड, सहित तहसील शिक्षण संगठन पदाधिकारी, पं.स.सदय मिनल डकरे, जगदिश अंबाडकर, बंडू डकरे, अशोक कारमोरे, शुद्धोधन खडसे, प्रवीण टवलारे, संजय डोले, शरदराव इंगोले, मनिष बेरल, विनोद मुघल, अजय घुले, सुनील निचत आदि उपस्थित थे.