विधायक रवि राणा ने राजापेठ बस डिपो में चलाई बस
रामनवमी पर 15 नई एसटी बसों का किया लोकार्पण

अमरावती/ दि. 7 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्बारा किए गये प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा परिवहन मंत्री ने अमरावती विभाग हेतु 15 एसटी बसें मंजूर की है और इन 15 एसटी बसों का काफिला कल रामनवमी वाले दिन राजापेठ बस स्थानक पर पहुंच गया. इस समय विधायक रवि राणा ने खुद एसटी बस चलाकर इन 15 नई एसटी बसों का लोकार्पण करते हुए सभी बसों को यात्री सेवा हेत उपलब्ध कराया. इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने श्री प्रभु रामचंद्र की जय का जयघोष करते हुए एक दूसरेे को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दी.
इस समय विधायक रवि राणा ने अपने निर्वाचित क्षेत्र व जिले के लिए नई एसटी बसें उपलब्ध करान हेतु मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व परिवहन मंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया. इस अवसर पर रापनि के विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे, आगार मैनेजर वैशाली भाकरे, सांख्यिकी अधिकारी देशमुख सहित अन्य अधिकारी तथा रापनि के चालक व वाहक उपस्थित थे.