अमरावती

विधायक रवि राणा ने किया बेलोरा हवाई अड्डे का मुआयना

अधिकारी व ठेकेदार को तत्काल काम निपटाने के निर्देश

अमरावती/दि.17 – विदर्भ के दूसरे नंबर का शहर रहने वाले व विदर्भ की सांस्कृतिक, शैक्षणिक राजधानी के रुप में पहचान बनाने वाला अमरावती शहर यह व्यापार, उद्योग की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण शहर है. केंद्र सरकार के उडान योजना अंतर्गत स्थानीय बेलोरा हवाई अड्डे से देशांतर्गत विमान सेवा शुरु करने के लिए सभी सुविधा युक्त हवाई अड्डा व दिन रात उडान व्यवस्था के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बेलोरा हवाई अड्डा विस्तारीकरण को मंजूरी दी और निधि भी वितरित किया. किंतु इसके बाद राज्य में सत्ता पलट हुआ और महाविकास आघाडी सरकार ने इस हवाइ अड्डा विकास की ओर दुर्लक्ष किया.
कोरोना महामारी के चलते विकास कामों की गति धिमी हुई. इन मुद्दों दखल लेकर विमान सेवा जल्द से जल्द शुरु होना चाहिए, इसके लिए कल विधायक रवि राणा ने अधिकारी व ठेकेदार को लेकर बेलोरा हवाई अड्डे का मुआयना किया और हवाई अड्डे पर फिलहाल रन वे, सुरक्षा दीवार आदि काम पूर्ण होने के मार्ग पर है तथा शेष काम टर्मिनल स्टेशन, कंट्रोल रुम, स्वागत कक्ष, यात्री सुविधा, पार्किंग आदि काम पूर्ण होना बाकी है. इसके लिए ज्यादा निधि की आवश्यकता है. विधायक रवि राणा ने इन सभी कामों का मुआयना कर गुणवत्ता व दर्जा कायम रखकर यह काम तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये.
इस काम के लिए आवश्यक रहने वाला 50 करोड का निधि सरकार ने तत्काल देना चाहिए, इसके लिए हम शासन स्तर पर प्रयास करेंगे तथा जिले के औद्योगिक, शैक्षणिक व रोजगार विकास के लिए इस हवाई अड्डे से तत्काल उडान होना आवश्यक है. हवाई अड्डे से मुुंबई, दिल्ली आदि जगह हवाई यातायात शुरु हुई तो बडे उद्योेजक यहां आकर उद्योग स्थापित करेंगे व जिले के हजारों बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार मिलेगा. इसके लिए यह हवाई अड्डा शुरु होना आवश्यक है. इसके लिए शासन स्तर पर हम प्रयास करेंगे, इस आशय का प्रतिपादन विधायक रवि राणा ने किया है. इस समय उनके साथ अजय जयस्वाल, गोंडाणे, मंगेश पाटिल, हर्षल रेवणे, पवन हिंगणे, नितीन सोलंके, शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button