अमरावती

विधाायक रवि राणा ने की ऑक्सीजन प्लांट की समीक्षा

सासंद राणा के प्रयासो से स्थापित किया गया था प्लांट

अमरावती/दि.2 – जिले की सांसद नवनीत राणा के अथक प्रयासों से हर्मन फिनोकेम कंपनी (चायना) के सीएसआर फंड व्दारा जिला सामान्य अस्पताल यहां 1 करोड 35 लाख रुपए की लागत से पीएएसए प्रणालीयुक्त 240 सिलेंडर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था. जिसकी समीक्षा विधायक रवि राणा ने की. कोरोना की संभावित तीसरी लहर व ओमिक्रान जीवाणु से जिलावासियों को परेशानी न हो और आक्सीजन के अभाव में उन्हें दर-दर भटकना न पडे इस उद्देश्य को लेकर सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा ने युद्ध स्तर पर प्रयास किए थे.
जिसमें उनके प्रयास सफल रहे जिला सामान्य अस्पताल में 240 सिलेंडर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया उस प्लांट की समीक्षा विधायक रवि राणा ने की. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि, चीन के शंघाई यहां से अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लांट लाकर जिला सामान्य अस्पताल में स्थापित किया गया है. जिसका पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस के हस्ते जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा.
इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुदंर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, महाराष्ट्र राज्य विद्युत कंपनी तथा महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारी प्रा. अजय मोरया, उमेश ढोणे, धनंजय लोणारे, विक्की बिसने, अश्वीन उके, नितिन तायडे, अंकुश ठाकरे, राहुल काले, शुभम उंबरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button