विधायक रवि राणा ने किए रामलला के दर्शन
राम जन्मभूमि की पवित्र मिट्टी से भरा भक्ति-शक्ति कलश स्वीकारा
हनुमान गढी के मुख्य महंत राजूदास महाराज ने दिया आशीर्वाद
अमरावती/दि.11 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा ने विगत दिनों राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति के बीच अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर जाकर भगवान श्रीराम की महाआरती की. साथ ही श्रीराम जन्मभूमि निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए मंदिर के निर्माण हेतु की गई खुदाई में निकले प्राचीन शिलाओ व अवशेषों का अवलोकन भी किया. जिसके उपरान्त विधायक रवि राणा ने अति प्राचीन रहने वाले हनुमान गढी मंदिर जाकर श्री हनुमानजी का पूजन किया और मंदिर के मुख्य महंत राजूदासजी महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया. इस समय विधायक राणा ने महंत राजूदासजी महाराज को बताया कि, वे और अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा अमरावती शहर में हनुमानजी की 111 फीट उंची विशालकाय मूर्ति स्थापित करने जा रहे है. इस मूर्ति के भूमिपूजन हेतु अयोध्या की पवित्र मिट्टी तथा सरयू व जमुना नदी के पानी का उपयोग किया जाएगा. यह पता चलते ही महंत राजूदासजी महाराज ने अयोध्या की पवित्र मिट्टी से भरा हुआ भक्ति-शक्ति कलश विधायक रवि राणा के सिर पर रखकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. साथ ही भूमिपूजन अवसर पर खुद अमरावती आने की बात भी कहीं. इसके अपरान्त हनुमान गढी की सीढियों के पास हनुमान चालीसा ट्रस्ट द्बारा भव्य सभा आयोजित की गई थी. जिसमें करीब 5 हजार लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्यंमत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, सांसद एकनाथ शिंदे व ब्रिजभूषण सिंह उपस्थित थे.
सभा में संचालन युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने द्बारा किया गया. साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु खुश उपाध्याय, विकास गोस्वामी, विकी केजरीवाल, इंद्रजीत भाटी, योगेंद्र भाटी व पाठक काका आदि ने महत प्रयास किए.