विधायक रवि राणा ने किया किशोर पिवाल का सत्कार
म. रा. मेहतर वाल्मिकी बावनी पंचायत के प्रदेश कार्याध्यक्ष बनने पर सम्मानित
अमरावती/ दि. 4- सामाजिक कार्यो में हमेशा अग्रणी रहनेवाले युवा स्वाभिमान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी किशोर पिवाल का महाराष्ट्र राज्य मेहतर वाल्मिकी बावनी पंचायत के प्रदेश कार्याध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन किया गया. जलगांव खान्देश के अमलनेर में आयोजित प्रदेश अधिवेशन में उनका चयन सर्व सहमति से किया गया. उनके चयन को लेकर समाज में हर्ष की लहर छायी. युवा स्वाभिमान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी किशोर पिवाल की शानदार उपलब्धि पर उनका पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष तथा बडनेरा के विधायक रवि राणा ने शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया और भविष्य के लिए शुभकामनाए दी.
इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी नानकराम नेभनानी,जयंतराव वानखडे, सुखदेव तरडेजा, सुरेखा खत्री, दिलीप बजाज, दिनेश सेतिया, आनंद घुंडियाल, महेन्द्र टुंडलायत, राहुल बजाज, विनोद गुहे, नितीन बोरेकर, शंकर भगवानी, वैभव वानखडे, अवि काले, अमित तरडेजा, सतीश कुकरेजा, नितीन कुकरेजा, अमित बुलानी, शशि मंधान, चिराग बजाज, मिलिंद कहाले, कपिल घुंडियाल, महेश मुलचंदानी, अंकुश गोयनका, वैभव बजाज, शशि मतानी, गौरव पोपली, गिरीश पंजवानी, विक्की दिघेकर, करण अशरा, मनीष झांबानी, गिरीश हरवाणी, अनमोल अरोडा, महेश चावला, विनय तन्ना, मोहित भोजवानी, मयूर मोटवानी, अमित माधवानी, युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, मनीष हडाले आदि उपस्थित थे.