अमरावती

विधायक रवि राणा मरीज सेवा दिन के रुप में मनाएंगे जन्मदिन

कोरोना मृत व्यक्तियों के परिजनों को देंगे आर्थिक सहायता

  • घर पर ही रहकर शुभकामना देने का किया कार्यकर्ताओं से आहवान

अमरावती/दि.27 – विधायक रवि राणा का जन्मदिन हर सार जनसेवा के रुप में मनाया जाता है. इस दिन प्रतिवर्ष अनेक जरुरतमंद लाभार्थियों को हाथ गाडी, कटले, कर्णयंत्र, सिलाई मशीन, शालेय साहित्य, चष्मे, बैट-बॉल, भजन साहित्य आदि का वितरण किया जाता है. किंतु इस वर्ष पूरे देश में कोरोना महामारी के तांडव को देखते हुए रवि राणा ने अपना जन्मदिन अत्यंत सादगी से मनाने का निर्णय लिया है. इस वर्ष यह दिन मरीज सेवा दिन के रुप में मनाया जाएगा. अपने सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, हितचिंतक व स्नेहीजन से कहा कि वे इस साल फ्लैक्स, पोस्टर न लगाए. उसी प्रकार बुके, पुष्पगुच्छ आदि पर खर्च न करते हुए वह रकम जरुरतमंद कोरोना मरीजो के लिए खर्च करें. ऐसा आहवान भी रवि राणा ने किया है.
इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सरकारी अस्पताल में कोरोना के कारण अपने प्राण गंवाने वालों के गरीब परिवार वालो को अपनी विधायकी के दो वर्ष के वेतन में से अपनेपन के भाव से सहायता के रुप में सहायता राशि देेंगे तथा गरीबों को भुखमरी से बचाने हेतु इस वर्ष किराना साहित्य भी वितरित करेंगे. विधायक रवि राणा ने अपना सामाजिक दायित्व समझते हुए अपनी विधायक निधि में से 20 लाख रुपए देकर जिला सामान्य अस्पताल में 40 सिलेंडर का तथा 5 लाख रुपए खर्च कर भातकुली ग्रामीण अस्पताल में 5 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय भी लिया गया है. अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रवि राणा अपना प्लाज्मा भी दान करेंगे. सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हितचिंतक व स्नेहीजन उनके निवास गंगा सावित्री पर भीड न कर शासन द्बारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आहवान सांसद नवनीत राणा व विधायक राणा की ओर से किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अपने घर पर रहकर ही शुभकामनाएं प्रेषित करें.

Related Articles

Back to top button