अमरावतीमहाराष्ट्र
विधायक संजय खोडके ने बुधवारा के हनुमान मंदिर को दी भेंट

अमरावती – हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार 12 अप्रैल को विधान परिषद के नवनियुक्त सदस्य संजय खोडके ने बुधवारा के आजाद हिंद मंडल के जागृत हनुमान मंदिर को भेंट दी. इस अवसर पर मंदिर के ज्ञानेश्वर हिवसे, पूर्व पार्षद विवेक कलोती सहित सभी सदस्य व नागरिकों ने उनका स्वागत कर सत्कार किया.