अमरावती

विधायक श्रीकांत भारतीय का गौरव समारोह 31 को

संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजन

अमरावती/दि.27 – विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी द्बारा विधायक श्रीकांत भारतीय के भव्य गौरव समारोह का आयोजन 31 जुलाई को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है. शाम 5.30 बजे इस भव्य गौरव समारोह का आयोजन भाजपा अमरावती शहर व ग्रामीण जिला द्बारा किया गया है. विधायक डॉ. रामदास आंबटकर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, विधायक डॉ. रणजित पाटील, विधायक प्रताप अडसड, जिला भाजपा अध्यक्ष निवेदिता चौधरी, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व विधायक अरुण अडसड, जगदिश गुप्ता, साहेबराव तट्टे, प्रभुदास भिलावेकर, रमेश बुंदिले प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. भाजपा पदाधिकारी प्रा. रविंद्र खांडेकर, जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, किरण महल्ले, डॉ. नितीन धांडे, शिवराय कुलकर्णी, प्रा. दिनेश सुर्यवंशी, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रमोद कोरडे, संध्या टिकले, रविराज देशमुख, एड. कमलाकांत लाडोले, नलिनी भारसाकले, स्वाति आंडे, रुपेश मालवे, संजय पोफले समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस गौरव समारोह की यशस्विता के लिए प्रयासरत है. सभी से इस समारोह में उपस्थित रहकर श्रीकांत भारतीय पर बधाईयों की बौछार करने की अपील भाजपा द्बारा की गई है.

Back to top button