अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक सुलभा खोडके ने दी दाउदी बोहरा मस्जिद को सदिच्छा भेट

बोहरा समाज के सेवाभावी उपक्रमोें की प्रशंसा की

अमरावती/दि.10– स्थानीय विधायक सुलभा खोडके तथा राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने गत रोज रविवार 9 जनवरी को दाउदी बोहरा मस्जिद को सदिच्छा भेट देने के साथ ही इस परिसर की समस्याओं को जाना. इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज के आमिल शेख अली असगर भाई तथा सादिकभाई गोरावाला के हाथों विधायक सुलभा खोडके तथा राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके का शाल व पुष्पगुच्छ देकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही बोहरा समाज बंधुओं ने बोहरा मस्जिद परिसर की सडकों के कांक्रीटीकरण व सर्विस लाईन की साफ-सफाई के मसले को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही दाउदी बोहरा समाज के कब्रस्तान परिसर में मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की मांग भी की गई. जिस पर सकारात्मक रूख दर्शाते हुए विधायक सुलभा खोडके ने दाउदी बोहरा समाज की महिलाओं से भी बडी आत्मियता के साथ बातचीत की.
इस समय विधायक सुलभा खोडके को बताया गया कि, बोहरा समाज के धर्मगुरू हिज होलीनेस सैय्यदना मुफद्दल साहब की संकल्पना के चलते विगत दस वर्षों से कम्युनिटी किचन योजना अंतर्गत दाउदी बोहरा मस्जिद से सभी समाजबंधुओं के घर पर एक समय का भोजन भिजवाया जाता है. इस उपक्रम की खोडके दम्पत्ति द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई. इस समय दाउदी बोहरा समाज के सदस्य शब्बीरभाई टीटी के बेटे मोईज टीटी द्वारा राज्यस्तरीय ज्युनियर स्केटिंग में चयन होने के बाद दिल्ली में हुई राष्ट्रीय स्पर्धा में उल्लेखनीय खेल प्रदर्शन करने के चलते खोडके दम्पत्ति सहित आमिल साहब शेख अली असगर भाई की ओर से सत्कार किया गया और मोईन टीटी को शुभकामनाएं दी गई.
इस समय जनाब आमील साहब शेख अली असगरभाई, सादीकभाई गोरावाला, एड. शब्बीरभाई, हुजेफाभाई गोरावाला, यश खोडके, काईदभाई होलावाला, अलीभाई इलेक्ट्रीकवाला, शब्बीरभाई नेरवाला, मुश्ताकभाई कोठावाला, अली मुर्तजाभाई कोठावाला (सनराईज), शब्बीरभाई चांदुरवाला, झोएबभाई बुरहानपुरवाला, अब्बासभाई इलेक्ट्रीकवाला, मोईसभाई बद्री, शब्बीरभाई टि.टी., शब्बीरभाई मुनिमजी, गुलाम अब्बासभाई, अल्ताफभाई चौधरी, शब्बीरभाई अत्तरवाला, अली असगर दवावाला, मुफद्दलभाई, शाकीरभाई फॉरेस्टवाले, एड. शोएब खान, अफसर बेग, नदीममुल्ला सर, प्रा. सनाउल्ला सर, गाजी जाहेरोश, सादीकभाई आयडीया, आहद अली, सादीक शाह, नसीमखान उर्फ पप्पु, सैय्यद साबीर, फारुखभाई मंडपवाले, समीउल्लाह पठान उर्फ सनिभाई, सादीक रजा, मोईन खान, बबलू एम्पायर आदि सहीत दाउदी बोहर समाज के महिला व पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button