अमरावती

विधायक सुलभा खोडके व यश खोडके ने कई दुर्गोत्सव मंडलों को दी भेंट

अमरावती/दि.23– स्थानीय विधायक सुलभा खोडके तथा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदाधिकारी यश खोडके ने गत रोज शहर के कई नव दुर्गोत्सव मंडलों तथा गरबा रास पंडालों को भेंट देते हुए पूरे विधी विधान के साथ देवी की पूजा अर्चना की. विशेष उल्लेखनीय है कि शहर में भीड भाड रहने के चलते विधायक सुलभा खोडके बिना किसी तामझाम के अपने बेटे यश खोडके के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर शहर के अलग-अलग दुर्गोत्सव मंडलों व गरबा पंडालों को भेंट दे रही हैै. ताकि किसी को भी किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे. इसके साथ ही गत रोज विधायक सुलभा खोडके व राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने सहपरिवार अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन किए तथा सभी के मंगल कल्याण की कामना की.

Back to top button