विधायक सुलभा खोडके ने दी श्रीकृष्ण मंदिर संस्थान को भेंट
विजय होते ही सर्वप्रथम द्बारकाधीश के चरणों में माथा टेका

* धार्मिक स्थलों पर सुविधा उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन
अमरावती/ दि.30-अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके ने शहर के सबसे प्राचीन माता खिडकी स्थित रूक्मिणी स्वयंवर कथा के प्रासंगिक दर्शन करवाने वाले श्रीकृष्ण मंदिर संस्थान को सदिच्छा भेंट देकर द्बारकाधीश श्रीकृष्ण के चरणों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा धार्मिक और सामाजिक कार्य के लिए सहभाग रहेगा. श्रीकृष्ण की कृपा व आशीर्वाद से शहर के विकास को नई दिशा व गति दिए जाने का प्रयास किया जायेगा और सभी धार्मिक संस्थाओं में आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने का भी वचन नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके ने दिया.
विधानसभा चुनाव में महायुति घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजीत पवार) की विजय उम्मीदवार सुलभा खोडके ने सर्वप्रथम माता खिडकी स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर संस्थान को सदिच्छा भेंट दी और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मंदिर संस्थान के विश्वस्त मंडल द्बारा विधायक सुलभा खोडके का स्वागत, सत्कार व अभिनंदन किया गया और विगत 5 सालों में उनके द्बारा किए गये विकास कार्यो की सराहना भी की गई. इस समय संस्थान अध्यक्ष सुभाष पावडे, उपाध्यक्ष डॉ. अशोकराव राउत, एड. अरूण ठाकरे, कोषाध्यक्ष एस.पी. देशमुख, सदस्य नितिन भेटालू, महिला प्रतिनिधि संजीवनी भेटालू, जिला बैंक संचालक अजय मेहकरे आदि उपस्थित थे.