विविध दुर्गोत्सव मंडलों को विधायक सुलभा खोडके ने दी भेंट
भजन-कीर्तन व गरबा रास में लिया सहभाग
* मां भगवती के चरणों में की विश्व मांगल्य की प्रार्थना
अमरावती/दि.11– जारी नवरात्रोत्सव के निमित्त स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने शहर के विविध सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडलों को भेंट देते हुए दुर्गादेवी एवं शारदादेवी का दर्शन व पूजन किया. साथ ही इस अवसर पर विश्व मांगल्य की मंगल कामना करते हुए सभी को शारदीय नवरात्रोत्सव की शुभकामनाएं दी. इस समय भजन कीर्तन, रात्री जागरण व गरबा रास में हिस्सा लेते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, नवरात्र के 9 दिन वस्तुत: आदिशक्ति के जागर का पर्व है.
विधायक सुलभा खोडके ने गत रोज मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल, तेलाई माता मंदिर, तुलजाभवानी दुर्गोत्सव मंडल, पंचदीप नवदुर्गोत्सव मंडल, विदर्भ की रानी दुर्गोत्सव मंडल, श्री शिवाजी दुर्गोत्सव मंडल, छत्रपति दुर्गोत्सव मंडल, अंबागेट सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडल, जवाहर दुर्गोत्सव मंडल, प्रभात नवदुर्गोत्सव मंडल, सुवर्णकार नवदुर्गोत्सव मंडल व कालाराम मंदिर गरबा उत्सव के साथ ही शेगांव-रहाटगांव रोड, तपोवन गेट, विद्यापीठ परिसर, अंबागेट, भाजीबाजार, खरकाडीपुरा, गढी मारोती, जवाहरगेट, पुराना शनि मंदिर, सराफा बाजार सहित शहर के विविध स्थानों के सार्वजनिक दुर्गोत्सव मंडलों व गरबा पंडालों को सदिच्छा भेंट देते हुए मां जगदंबा का दर्शन व पूजन किया. इस समय विधायक सुलभा खोडके के साथ उनके सुपुत्र एवं राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नेता यश खोडके भी उपस्थित थे.