7.62 करोड रुपयों की संपत्ति है विधायक सुलभा खोडके के पास
पति संजय खोडके भी 78 लाख रुपयों की संपत्ति के मालिक
अमरावती/दि.5– अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से अजीत पवार गुट वाली राकांपा प्रत्याशी के तौर पर महायुति की ओर से चुनाव लड रही विधायक सुलभा खोडके लगभग 7.62 करोड रुपयों की मालकीन है. जिसमें से विधायक सुलभा खोडके के पास 1 करोड 92 लाख 81 हजार 76 रुपए की चल एवं 5 करोड 69 लाख 66 हजार 49 रुपयों की अचल संपत्ति है.
अपने चुनावी हलफनामें में विधायक सुलभा खोडके द्वारा संपत्ति को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक विधायक सुलभा खोडके के पास 1 लाख 20 हजार रुपए की नगद रकम तथा 1 करोड 8 लाख 90 हजार 733 रुपयों की बैंक जमा है. साथ ही उनके पास विविध वित्तीय संस्थाओं के 12 लाख 58 हजार 200 रुपयों के शेयर है और उन्होंने 25 लाख 32 हजार 143 रुपए जीवन बीमा में निवेश कर रखे है. इसके अलावा उनके पास 10 लाख रुपए मूल्य की हुंडाई वर्ना व 26 लाख रुपए मूल्य के फोर्ड इंडेवर वाहन भी है. इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके के पास 16 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के 220 ग्राम सोने के आभूषण है.
इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके के नाम पर 5 करोड 69 लाख 66 हजार 49 रुपए की अचल संपत्ति है. जिनमें मौजे शेगांव परिसर स्थित रिहायशी घर के साथ ही अमरावती के जोगलेकर प्लॉट तथा मुंबई के ब्रांदा ईस्ट परिसर स्थित रुस्तमजी सीझन (गांधी नगर) तथा शांति सदन में निवासी संपत्ति का समावेश है. साथ ही विधायक सुलभा खोडके के नाम पर बस स्टैंड रोड स्थित दो दुकानों (जनसंपर्क कार्यालय) सहित कठोरा रोड पर मालवीय एसोसिएट एवं इर्विन रोड पर गुलशन मार्केट में व्यवसायिक संपत्ति है. साथ ही मौजे मासोद व मौजे रेवसा में उनके नाम पर गैर कृषि भूमि है. इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके के नाम पर मौजे वडकी में 5.23 एकड, मौजे पुसदा में 2.83 एकड, गोविंदपुर में 16.27 एकड, मौजे रामगांव में 1.53 एकड व मौजे वाडकी (नांदगांव पेठ) मे ं6.32 एकड की कृषि भूमि है.
इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके के पति संजय खोडके के नाम पर कुल 8 लाख 92 हजार 55 रुपए की चल तथा 68 लाख 56 हजार 651 रुपए की अचल संपत्ति है. इस तरह से अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहने वाले संजय खोडके भी 77 लाख 48 हजार 706 रुपयों की चल-अचल संपत्ति के मालिक है. इस तरह से खोडके दम्पति की कुल चल व अचल संपत्ति 8 करोड 39 लाख 95 हजार 831 रुपए चुनावी हलफनामे में दर्शायी गई है.