अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक सुलभा खोडके को बंधुशोक

अमरावती/दि 11 – विधायक सुलभा संजय खोडके के बडे भाई संतोष उर्फ बालाभाउ भामोदकर का मंगलवार 10 जनवरी की शाम 8.30 बजे बीमारी के चलते निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 11 जनवरी को सुबह 10 बजे जोगलेकर प्लॉट स्थित निवासस्थान से निकाली गई. हिंदू श्मशान भूमि पर शोकाकुल वातावरण में उनकी अंत्येष्टि की गई.

Back to top button