विधायक सुलभा खोडके को केबिनेट मंत्री तथा जिले का पालकमंत्री बनाए
अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठना की मांग

* अजीत पवार व सुनील तटकरे को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि. 10-नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके को केबिनेट मंत्री तथा जिले का पालकमंत्री बनाया जाए, ऐसी मांग अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठना जिलाध्यक्ष अब्दुल राजीक हुसैन, जिला सचिव नईम हुुसैन तथा जिला कार्याध्यक्ष अमीन अहमद खान द्बारा की गई है. जिसमें इस आशय का निवेदन राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के सुनील तटकरे व राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि पिछले 20 सालों से जिले के भौतिक विकास तथा मानव विकास के लिए सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक महिला सशक्तीकरण आदि विविध क्षेत्रों में सक्रिय रहनेवाली सभी जाति धर्मो व विविध छोटे बडे संगठनों को साथ लेकर चलनेवाली तथा करोडों रूपए ेकी निधि शहर के विकास के लिए लानेवाली विधायक सुलभा खोडके को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण स्थान देकर उन्हें जिले का पालकमंत्री बनाया जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.