अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक सुलभा खोडके ने किया अमरावती से शिर्डी पालखी यात्रा का पूजन

साईबाबा का आशीर्वाद लेकर की विश्व कल्याण की कामना

* श्री साई सेवाधारी पालखी समारोह समिति का आयोजन
अमरावती/ दि. 13-स्थानीय श्री सेवा साई सेवाधारी पालखी समारोह समिति की ओर से किरण नगर नं. 1 स्थित श्री साई मंदिर प्रसाद कॉलोनी यहां से शिर्डी स्थित श्री साई बाबा मंदिर तक 12 दिसंबर से 2 जनवरी तक पालखी यात्रा निकाली गई. इसी दौरान पालखी यात्रा साईनगर स्थित साई नगर में पहुंचते ही विधायक सुलभा खोडके ने पालखी का स्वागत किया और साई बाबा की चरण पादुका का पूजन कर आशीर्वाद लेकर विश्व कल्याण की कामना की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साई बाबा आधुनिक संत थे. उन्होंने श्रध्दा व सबूरी का जो संदेश दिया है. जिससे मानव जीवन में आध्यात्मिक समाधान छिपा है. उनके द्बारा साक्षात्कारों से सभी परिचित है और बाबा की महिमा दूर- दूर तक फैली है. मानव कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करनेवाले श्री साईबाबा की पालखी यात्रा यानी सुख समृध्दि का प्रतीक है और इससे आत्मिक समाधान भी मिलता है, ऐसा कहकर विधायक सुलभा खोडके ने पालखी यात्रा को शुभकामनाए दी. इस अवसर पर श्री साई बाबा की आरती व नैवेद्य व महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था. पूजा अर्चना के बाद पालखी यात्रा आगे के लिए रवाना हुई. पालखी यात्रा में वारकरी मंडली व भक्त परिवार बडी संख्या में सहभागी हुए, ऐसी जानकारी प्रसिध्दी प्रमुख अमित तायडे ने दी.

Back to top button