अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक सुलभा खोडके की जन आशीर्वाद यात्रा हुई टॉवर लाइन परिसर में

आगामी चुनाव हेतु विधायक खोडके की दावेदारी को परिसर में मिला जमकर प्रतिसाद

अमरावती/दि.19 – अमरावती विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगिण विकास को साध्य करने का उद्देश्य सामने रखते हुए विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती सीट से अपनी दावेदारी घोषित करते हुए चुनाव लडने का बिगुल फुंक दिया है. जिसके तहत अपने प्रचार अभियान को शुरु करते हुए वे रोजाना सुबह-शाम 3-3 घंटे अमरावती के मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु अलग-अलग प्रभागों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. जिसके तहत शुक्रवार 18 अक्तूबर को विधायक सुलभा खोडके ने पाठ्यपुस्तक मंडल के पीछे स्थित रिहायशी बस्तियों सहित टॉवर लाइन परिसर की रिहायशी बस्तियों में रहने वाले मतदाताओं से संवाद साधा और आगामी चुनाव हेतु जनता से आशीर्वाद भी मांगा.
इस जनाशीर्वाद यात्रा के दौरान विधायक सुलभा खोडके को सौरभ कालोनी, विजय कालोनी, डॉ पंजाबराव देशमुख कालोनी, शाकुंतल कालोनी, संत गुलाबबाबा कालोनी, महर्षि कालोनी, अभिषेक कालोनी, गुरुदेव कालोनी, समर्पण कालोनी, श्रेयश कालोनी, फ्रेंड्स कालोनी, न्यू फे्ंरड्स कालोनी, उदय कालोनी, हर्षराज कालोनी, पंचवटी कालोनी, चक्रपानी कालोनी, अजिंक्य कालोनी, श्रीमंगल कालोनी, राजमंगल कालोनी, कॉटन ग्रीन कालोनी व उर्जा कालोनी परिसरवासियों की ओर से भरपूर प्रतिसाद मिला. साथ ही क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने परिसर में विविध मूलभूत सुविधाओं हेतु निधि उपलब्ध कराने के लिए विधायक सुलभा खोडके के प्रति आभार ज्ञापित किया. वहीं विधायक सुलभा खोडके ने भी अपने अगले कार्यकाल के दौरान विकास कामों के दायरे को और अधिक विस्तार देने का आश्वासन दिया.

Back to top button