अमरावती

विधायक सुलभा खोडके ने महात्मा ज्योतीराव फुले को किया अभिवादन

अमरावती/दि.12 – इतवारा बाजार पुराना कॉटन मार्केट मार्ग परिसर स्थित महात्मा ज्योतीराव फुले चौक पर महात्मा ज्योतीराव फुले जयंती अभिवादन समारोह का आयोजित किया गया था. महात्मा ज्योतीराव फुले की 195 वीं जयंती के अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने महात्मा ज्योतीराव फुले के पुतले पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, महात्मा ज्योतीराव फुले के विचारों की विरासत अपनाकर उस मार्ग पर चलने की जरुरत है. मानव समाज विकसित करने के लिए फुले दंपति के कार्य हमेशा प्रेरणादायी साबित होते है. किसान बांधव, महिलाओं को न्याय देने के लिए उन्होंने किये काम आज सभी दृष्टि से उन्नती का चित्र दिखाई दे रहा है. सावित्रीबाई फुले को शिक्षित बनाने के लिए उन्होंने तत्कालीन काल में महिलाओं को भी पढाई का महत्व बताया. बडों के आशीर्वाद और महिलाओं के सहयोग से सभी की अपेक्षा के अनुसार चौक व परिसर का सौंदर्यीकरण काम के लिए प्रयास करुंगी, ऐसा भी वादा इस समय सुलभा खोडके ने किया. मंच संचालन व प्रास्ताविक डी.एस.पवार ने किया. इस समय प्रकाश लोखंडे, अरविंद अकोलकर, एड.श्रीकांत नगरीकर, दीपक लोखंडे, सुरेश जामोदकर, श्रीधर देशमुख, गणेश मानकर, अजय राउत, बंडू कथिलकर, शेखर मालवडे, नाना आमले, एड.प्रभाकर वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button