विधायक सुलभा खोडके ने किया विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन
कोरोना योद्धाओं का भी किया सत्कार

अमरावती/दि.१४ – विधायक सुलभा खोडके द्वारा विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया. जिसमें कल्पना नगर में नागरिकों को योग अभ्यास करने के लिए ओटा निर्माण का भूमिपूजन तथा खंडलेवाल लेआउट-असौरिया लेआउट, रिंगरोड परिसर स्थित खडीकरण आदि विकास कार्यो का समावेश है. परिसर के इन नागरिकों की अनेकों दिनों से मांग थी. जिसकी पूर्तता किए जाने पर विधायक सुलभा खोडके का नागरिकों ने आभार माना. इस अवसर पर कोरोना काल में अपनी सेवाएं देने वाली कोरोना योद्धा निलिमा वाघमारे, वंदना निरालकर, सविता देशमुख का भी विधायक सुलभा खोडके ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी ने मुझ पर विश्वास कर मुझे यह अवसर दिया था. उसी विश्वास के साथ विकास कार्य पूर्ण किए जाएगें. ऐसा भी आश्वासन उपस्थित नागरिकों को उन्होंने दिया और नागरिकों को कोरोना महामारी में सर्तकता बरतने का भी आहवान उन्होंने उपस्थितों से किया. इस समय नगरसेवक प्रशांत डवरे, मंजूश्री महल्ले, प्रशांत महल्ले, यश खाडके, ऋषिकेश मोरे, शेषराव बमनोटे, दीवाकर देसली, मोहोकार, महादेवराव दुर्गे, समाधान दहातोंडे, विलासराव विरलकर, राजेंद्र वाघमारे, नरहरी परवान, अरुण वैद्य, विलास चर्जन, अनिल ठाकरे, रामदास इंगले, अनिल राउत, ममता ताथौड, इंदू तंतरपाले, वर्षा झासकर, रंजना गोहत्रे, सविता देशमुख, किरण देशमुख, वंदना राउत, स्मिता राजुसकर सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.