विधायक सुलभा खोडके ने की घरकुल निर्माण कार्य की समीक्षा
लाभार्थियों को जल्द घरकुल उपलब्ध करावाने के दिए निर्देश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – देश के हर परिवार को बिजली, पानी, शौचालययुक्त पक्के मकान मिल सके, इस उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु की गई थी. जिसमें मनपा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले म्हसला, नवसारी क्षेत्र में निर्माणधीन घरकुलों की विधायक सुलभा खोडके (MLA Sulbha Khodke) ने समीक्षा की, और जल्द ही घरकुल के लाभार्थियों को घरकुल हस्तांतरिक करने के आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए. वर्तमान में म्हसला यहां पर एक फेज व फेज दो में घरकुल निर्माण कार्य शुरु है. जिसमें गुरुवार को विधायक सुलभा खोडके ने समीक्षा की व घरकुलों में विद्युत, टाईल्स, जलापूर्ति व सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर जल्द ही घरकुल की चाबी लाभार्थियों को सौंपने के निर्देश दिए.
उसी प्रकार नवसारी के सर्वे नंबर १२९/२ के भूखंड पर निर्माण किए जा रहे, प्रधानमंत्री आवास योजना के ८६ घरकुल निर्माण कार्य की भी विधायक सुलभा खोडके ने समीक्षा की, व कार्य जल्द पूर्ण किए जाने के आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. इस समय विधायक खोडकेे ने म्हाडा के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मोबाइल पर चर्चा की और आठ दिनों में घरकुल योजना के पैसे वितरित किए जाने के निर्देश दिए. इस समय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, शहर अभियंता रवींद्र पवार, प्रधानमंत्री आवास योजना उपअभियंता सुधीर चौधरी, वीबीसीएल कंपनी के मोरेश्वर मुग्लीकर, सारंग प्रधान, सहायक अभियंता अजिंक्य घोगरे, कपिल ढाले, नगरसेवक प्रशांत डवरे, प्रशांत महल्ले, यश खोडके उपस्थित थे.