अमरावती

विधायक सुलभा खोडके ने हल की पार्किंग व डीपी स्थलांतरण की समस्या

जोशी मार्केट -नगर वाचनालय के व्यापारियों की सुनी समस्या

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – शहर के मुख्य बाजार परिसर में सडक निर्माण सुविधा, जल निकासी प्रबंधन आदि मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने की दृष्टि से विधायक सुलभा खोडके निरंतर जनता से संपर्क और समन्वय बनाए रखती है. जनता से संवाद साधकर उनकी समस्या और सुझाव गंभीरता से सुनती है. बुधवार को विधायक खोडके ने पार्किंग व डीपी स्थलांतरण की समस्या का तत्काल निराकरण किया.
जोशी मार्केट-द्बारकानंद मार्केट के निकट चव्हाण मार्केट परिसर के दुकानदारों की समस्याएं सुनी और तत्काल निरीक्षण कर दुकानदारों की पार्किंग की समस्या हल की. यहां से इलेक्ट्रीक डीपी को हटाकर हायमॉस्ट लाईट लगाने पर चर्चा की. इस समय विधायक खोडके ने तत्काल महावितरण के अधिकारियों से चर्चा कर इस पर अमल करने को कहा. दुकानदारों से संवाद साधकर उनकी समस्या गंभीरता से सुनी. इस समय लोकनिर्माण उपविभागीय अभियंता एस.झेड. काजी, सहायक अभियंता विनोद बोरसे, ठेकेदार दीपक खत्री, निरंजन वंदे, विजय कुटे, अजय चोपडे, यश खोडके, सुनील सपाटे, पप्पु खत्री,रूषि खत्री, बाबुसेठ खत्री, संजय कुकरेजा, अशोक घुंडियाल, विजय पारवानी, अशोक कुकरेजा, गिरीष कुकरेजा, जगदीश तरडेजा, ईश्वर वर्मा व अन्य व्यापारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button