विधायक तायडे ने उजागर किया रेती रॉयल्टी का घोटाला
राजस्व एवं पुलिस के कामकाज पर लगे सवालिया निशान

परतवाडा/दि.10– अचलपुर उपविभाग के विविध क्षेत्रों में बडे पैमाने पर रेती का अवैध उत्खनन जारी रहने की जानकारी अक्सर ही सामने आयी है. जिसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे ने खुद 9 अप्रैल को परतवाडा-आसेगांव मार्ग पर रेत ढुलाई करने वाले कुछ ट्रकों की जांच पडताल की, तो रेती की रॉयल्टी में चलने वाला घोटाला उजागर होकर सामने आया. इस समय विधायक तायडे द्वारा रेती भरे ट्रकों को रुकवाकर उनके दस्तावेजों की जांच पडताल करने पर पता चला कि, कई ट्रक चालकों के पास योग्य रॉयल्टी की रसीद नहीं थी. साथ ही कई ट्रक चालकों ने तो झूठे व फर्जी दस्तावेज पेश किये थे.
अचलपुर-चांदूर बाजार तहसील में निंभारी रेत डिपो के नाम पर तामसवाडी, तलनी, टाकरखेडा, असदपुर व निंभारी नदी पात्र से बडे पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है और एक ही फेरी की रॉयल्टी की रसीद बनाते हुए 5 से 6 फेरिया लगाई जाती है, ऐसी कबूली खुद कई ट्रक चालकों ने विधायक प्रवीण तायडे के सामने दी. इस तरीके से होने वाली रेत तस्करी के चलते सरकार का राजस्व बडे पैमाने पर डूबता है. जिसके चलते विधायक तायडे ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है. साथ ही दोषियों को कडी कार्रवाई करने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन व ढुलाई के मामले में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी सवालिया निशान उपस्थित की है.
विधायक प्रवीण तायडे द्वारा की गई इस कार्रवाई का स्थानीय नागरिकों ने स्वागत करने के साथ ही रेत तस्करों पर लगाम लगाये जाने की मांग की. विधायक तायडे की ओर से की गई इस कारवाई के चलते प्रशासन में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. अब प्रशासन द्वारा मामले की पडताल करना शुरु किया गया है.