अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र की समस्या पर विधायक तायडे ने किया ध्यान केंद्रीत

परतवाडा /दि.22– अचलपुर विधानसभ निर्वाचन क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा फिलहाल अनेक समस्याओं से घीरी है. नागरिकों को आवश्यक वैद्यकीय सुविधा मिलने में काफी दुविधा निर्माण हो रही है. इस मुद्दे पर विधायक प्रवीण तायडे ने विधानसभा में मांग करते हुए शासन का ध्यान केंद्रीत किया.
विधायक प्रवीण तायडे ने अपने भाषण में निर्वाचन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल और जिला अस्पताल की अधूरी सुविधा बाबत चिंता व्यक्त की. अनेक स्थानों पर डॉक्टर और वैद्यकीय कर्मचारी की संख्या कम है. मूलभूत सुविधा का अभाव है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को उपचार के लिए लंबी दूरी का सफर तय करना पडता है. प्रवीण तायडे ने सरकार से स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक सुविधा तत्काल उपलब्ध कर देने की मांग की. इसमें डॉक्टर और नर्स के रिक्त पद भरने, आवश्यक वैद्यकीय उपकरण उपलब्ध करने, जिला स्त्री रुग्णालय में जितनी महिलाओं की प्रसूति की जाती है, उससे अधिक अचलपुर के महिला अस्पताल में महिलाओं की प्रसूति किये जाने के बावजूद उचित सुविधा और कर्मचारियों की संख्या का अभाव रहने जैसी अनेक मांगों की तरफ शासन का ध्यान केंद्रीत किया. विधान भवन में विधायक प्रवीण तायडे ने स्वास्थ्य बाबत समस्या को दूर करने की मांग जोर देकर विधायक प्रवीण तायडे ने की. जिले के दौरे पर आने वाले स्वास्थ्य मंत्री को भी इस समस्या से अवगत कराया जाएगा, ऐसा विधायक प्रवीण तायडे ने कहा.

Back to top button