
* 2 हजार से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट
अमरावती/दि.28- अचलपुर के बीजेपी विधायक प्रवीण तायडे ने युवा पीढी को रोजगार दिलाने का वादा पूर्ण करते हुए रविवार को भारत भर की अग्रणी ा95 कंपनियों को परतवाडा में आमंत्रित कर भव्य रोजगार सम्मेलन रखा. हजारों की संख्या में युवक-युवती अपने बायोडाटा, रिज्युमे लेकर सम्मेलन में कडी धूप के बावजूद उमडे. लगभग 2 हजार युवक- युवतियोें को प्लेसमेंट दिए जाने की जानकारी है. आयोजकों कने 5 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने का दावा किया है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद नवनीत राणा के हस्ते बीजेपी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सैकडों युवक-युवती को ऑफर लेटर दिए गये. जिससे युवा वर्ग के चेहरे पर रोजगार प्राप्त होने का संतोष दिखाई दिया. बडी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सम्मेलन में उमडे थे. कंपनियोें ने अपने स्टॉल लगाए थे. जहां अधिकारी और कर्मचारी जॉब के लिए आए युवाओं को मार्गदर्शन कर रहे थे. उनकी योग्यता के अनुसार पदों की ऑफर की गई.
विधायक तायडे ने अमरावती मंडल और मंडल न्यूज से बातचीत में दावा किया कि अचलपुर परतवाडा के अलावा आसपास के नगरों ग्रामोें से भी रोजगारकांक्षी युवक-युवती आज के सम्मेलन में आए.् उन्होनें 5 हजार से अधिक युवाओं को पक्की नौकरी की ऑर्डर दिए जाने का दावा किया. तायडे ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने युवाओं के मुंबई पुणे के चक्कर बचाएं हैं. कंपनियों को यहां परतवाड में आमंत्रित किया. जो शैक्षणिक योग्यता के अनुसार युवाओं को जॉब ऑफर कर रहे हैं.