
* राष्ट्र पुरूष की प्रतिमा का भी अपमान
* पवित्रकार और इंगले नामजद
अमरावती/ दि. 11- अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे के निजी सहायक नितिन पवित्रकार और विशाल इंगले ने सोमवार को शाम 6 बजे जिला सामान्य अस्पताल में मेडिकल बिल के मुद्दे पर अधिकारी राजेश सानप के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की की और राष्ट्र पुरूष की प्रतिमाओं का अपमान किया. इस प्रकार की शिकायत राजेश सानप ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पवित्रकार और विशाल इंगले के विरूध्द धारा 353 सहित विभिन्न कलम में अपराध दर्ज किया है.
शिकायत में राजेश सानप ने बताया कि वह अपनी अस्पताल की ड्यूटी कर रहे थे. तब शाम साढे 5 बजे सीएस सौंदले सर का फोन आया. उन्होंने सानप को चेंबर में बुलाया. वहां प्रशासकीय अधिकारी कावडे भी मौजूद थे. कावडे ने विशाल इंगले को फोन कर वहां बुला लिया. इंगले ने नितिन पवित्रकार को भेजने की बात कहीं. पवित्रकार ने स्वयं को विधायक तायडे का पीए बताया और इंगले को मेडिकल बिल का चार्ज देने तथा उसकी कॉपी अभी की अभी हाथ में देने की मांग की. उसी प्रकार गाली गलौच शुरू कर दी. चेंबर के बगल में स्थित राष्ट्र पुरूष की फोटो को लात मारी. सीएस सर को गालियां बकी. मारने की धमकी दी. कार्यालय की 40 हजार की एलसीडी तोड दी. शासकीय काम में बाधा पहुंचाई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को नामजद किया है.्