अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक ठाकुर ने विद्यार्थियों को बांटे प्रश्न व उत्तर संच

तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों में नि:शुल्क वितरण

* बोर्ड परीक्षा में निश्चित होगा लाभ
अमरावती /दि.5- तिवसा स्थित रामचंद युवक कल्याण संस्था तथा पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर की पहल पर तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में कक्षा 11वीं व 12 वीं की विज्ञान शाखा के विद्यार्थियों को सन 1996 से वर्ष 2023 के दौरान संशोधित किये गये परीक्षा के प्रश्नों व उत्तरों के सेट का नि:शुल्क वितरण किया गया. इस हेतु तिवसा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी विज्ञान महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. जिनमें प्रश्न व उत्तर संच वितरीत किये गये. जिसका निश्चित तौर पर बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को लाभ होगा. इस समय विधायक ठाकुर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया.
तिवसा तहसील के गुरुदेव विद्या मंदिर मोझरी, श्री देवराव दादा महाविद्यालय, विद्यानिकेतन हाईस्कूल कुर्‍हा, स्व.बाबासाहेब वराडे महाविद्यालय वलगांव और निर्वाचन क्षेत्र के सभी विज्ञान संकाय के विद्यार्थियाेंं को पेपरसेट दिए गए. आज के स्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए यह प्रश्नसंच निश्चित ही उपयोगी साबित होंगे. विज्ञान संकाय के भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, जीवशास्त्र और गणित इन विषयों का संशोधित अभ्यासक्रम इन पुस्तकों के माध्यम से विद्यार्थियों को दिया जाने से ऐन परीक्षा के समय उन्हें इसका फायदा होगा. इस अवसर पर विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही प्राचार्य कडू, प्रा. शिवाजी कुचे, डॉ.भांडे, अकादमी के सोनी, महाविद्यालय प्राचार्य कडू, चव्हाण, प्रा.भक्ति ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. इस समय उपस्थित वक्ताओं ने अंधश्रद्धा और जादूटोना से नई पीढी को दूर कर फुले, शाहू, आंबेडकर ने जो शिक्षा का महत्व बताया, उस राह पर चलने की सलाह दी. कार्यक्रम में तिवसा पंस की सभापति कल्पना दिवे, डॉ.राजीव ठाकुर, अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति हरीश मोरे, पूर्व जिप सदस्य गजानन राठोड, राजू कुरेकर, निर्मल दादा, डॉ.रघुनाथ वाडेकर, पंकज देशमुख, सतीश पोजगे, प्रफुल्ल देशमुख, गुरुदेव नगर की सरपंच वैशाली धुमोणे, पूर्व नगराध्यक्ष तथा नगरसेवक वैभव वानखडे उपसरपंच मिलिंद कालमेघ, तिवसा में नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, दिलीपराव कालबांडे, सेतू देशमुख, सागर राऊत, उमेश राऊत, किसन मुंदाणे, दिवाकर भुरभुरे, नरेंद्र विघ्ने, तुषार लेवटे, कुर्हा में मंगेश भगोले शहजाद पटेल, संजय चौधरी, अक्षय पवार, बाबू दमाये, प्रदीप पचलोरे, अब्दुल सत्तार, किशोर दिवे, अक्षय पवार, ऋषभ वानरे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button