अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक ठाकुर ने ग्रंथालय संघ की मांगों पर किया ध्यान केंद्रीत

नांदगांव पेठ/दि.7-सार्वजनिक वाचनालय के 32 वेें वर्धापन दिन निमित्त ग्रंथालय संघ की ओर से विधायक बलवंत वानखडे व विधायक यशोमति ठाकुर को विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया गया था. विधायक ठाकुर ने ग्रंथालय संघ की समस्याओं को जानकर तुरंत ध्यान केंद्रीत किया और इस संबंध में मुख्यमंत्री स्तर पर प्रयास कर ग्रंथालय संघ की उचित मांगों की पूर्तता करने का अनुरोध किया.
ग्रंथालय संघ ने अपने ज्ञापन में ग्रंथालय के 40 प्रतिशत अनुदान में बढोतरी दी जाए, 2012 से रोकी गई श्रेणी वृद्धि देकर ग्रंथालय का विकास करें, नए ग्रंथालयों को तुरंत मंजूरी, उच्चविद्याविभूषित ग्रंथालय कर्मचारियों को सरकारी सेवा में शामिल किया जाए, आदि मांगे की थी. ग्रंथालय संघ के किरण खोत के नेतृत्व में विनोद मुंदे, सौरभ मालवीय, प्रवीण गडीकर, श्रीकृष्ण गभने, शेख उमर, विवेक बिंड, दीपक पोकले, मुरलीधर वनवे, शिंगणे व बाभुलकर ने विधायक यशोमति ठाकुर को ज्ञापन सौंपा था. तथा 1 अक्टूबर को सार्वजनिक वाचनालय की ओर से पोस्टर प्रदर्शनी के उद्घाटन निमित्त कार्यक्रम के लिए पधारे महाराष्ट्र राज्य ग्रंथालय संघ के अध्यक्ष गजानन कोटेवार, विभागीय संघ के अध्यक्ष वाहुरवाघ व संजय धर्माले ने भी उद्घाटन के पश्चात विधायक ठाकुर को उनके निवासस्थान जाकर ज्ञापन दिया था.

Related Articles

Back to top button