शिराला में विधायक ठाकुर के हाथों विकास कार्यों का शुभारंभ

शिराला/दि.13-शिराला में विविध विकास कार्यों का भूमिपूजन विधायक एड.यशोमति ठाकुर के हाथों किया गया. यहां के रुपचंदफॉट में सभागृह का भूमिपूजन तथा दत्त मंदिर के वॉलकंपाऊड आदि विकास कार्य का शुभारंभ विधायक ठाकुर के हाथों किया गया. इस अवसर पर मनोज देशमुख, एड. अमित गावंडे, कृउबास संचालक अलका देशमुख, शिला महल्ले, पूर्व सरपंच डॉ. सचिन देशमुख, अभिजित देशमुख, संजय भोवालू, मुसाव्विरखा पठाण, राजेंद्र केणे, प्रविण कडु, कुशल देशमुख, सुरज फरतोडे, शहजादखा पठाण, भरत अवघड, संजय कुकडे, डी.आर.वानखडे, अरुण देशमुख, मनोज देशमुख, शाम देशमुख पुसदेकर, उध्दवराव भोवालु, गणेश कडु, रविंद्र खाडे, शरद भोवालु, सागर रोडे, जानराव गावंडे, सईदखा पठाण, शिवा भंडारे, ईरफानभाई मुल्ला, दादाराव कापसे, ठाकरे, रमेशराव फरतोडे, सचिन ठाकरे, शरद मानकर, रोशन कापसे, रोशन आखरे, मुन्ना केने, निखिल देशमुख, नासीर भाई, जिया भाई, दिनेश तायडे आदि उपस्थित थे.